24 हजार स्टूडेंट्स 444 कॉलज टॉप डेंटल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है
24 हजार स्टूडेंट्स 444 कॉलज टॉप डेंटल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलता है
Top Dental Colleges in India: देश के टॉप डेंटल कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए नेशनल और स्टेट लेवल एग्जाम पास करना जरूरी है. स्टूडेंट्स NIRF रैंकिंग 2024 चेक करके देश के टॉप डेंटल कॉलेज की लिस्ट चेक कर सकते हैं. इनमें एडमिशन हासिल करके आप बेस्ट डेंटिस्ट बन सकते हैं.
नई दिल्ली (Top Dental Colleges). डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) के अनुसार, भारत में फिलहाल 444 डेंटल कॉलेज हैं. हर साल लगभग 24,000 स्टूडेंट्स बीडीएस कोर्स की पढ़ाई के लिए इन डेंटल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. भारत में डेंटिस्ट बनने के इच्छुक स्टूडेंट्स बीडीएस कोर्स के बाद मास्टर्स के लिए एमडीएस और फिर इसी में पीएचडी भी कर सकते हैं. देश के टॉप डेंटल कॉलेज की लिस्ट चेक करने के लिए nirfindia.org पर NIRF रैंकिंग 2024 चेक करना न भूलें.
देश के टॉप डेंटल कॉलेज में एडमिशन हासिल करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है (BDS Entrance Exams). भारत में नेशनल लेवल के साथ ही स्टेट लेवल पर भी कई तरह की परीक्षाएं होती हैं. इनमें पास होकर ही किसी डेंटल कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. बता दें कि हर साल बीडीएस कोर्स में करीब 21,600 से 23,000 स्टूडेंट्स, एमडीएस कोर्स में करीब 4,500 से 4,750 और डेंटिस्ट्री में पीएचडी के लिए लगभग 900 से 1,000 स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं.
BDS Entrance Exams: बीडीएस के लिए एंट्रेंस एग्जाम
देश के टॉप डेंटल कॉलेज के बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है. जानिए नेशनल और स्टेट लेवल पर होने वाले बीडीएस एंट्रेंस एग्जाम-
Dental College Admission: नेशनल लेवल परीक्षाएं
1- नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट): बीडीएस और एमडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी व पीजी परीक्षा पास करना जरूरी है.
2.- नीट पीजी: एमडीएस और अन्य पोस्टग्रेजुएट डेंटल कोर्स में दाखिले के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें- MBBS के बाद क्या करें? इन कोर्स में लें एडमिशन, बनेंगे टॉप लेवल के डॉक्टर
University Exams: यूनिवर्सिटी के स्तर की परीक्षाएं
1- MAHE Entrance Exam (मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन): मणिपाल डेंटल कॉलेज के बीडीएस और एमडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए.
2- KLEU CET (कर्नाटक लाकेहा एजुकेशन यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट): KLE एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के बीडीएस और एमडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए.
3. SRMEEE (एसआरएम यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम): एसआरएम यूनिवर्सिटी के बीडीएस और एमडीएस कोर्स में दाखिले के लिए.
4. वेल्लोर क्रिस्चियन कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम (Vellore Christian College Entrance Exam): वेल्लोर क्रिस्चियन कॉलेज के BDS और MDS कोर्स में दाखिले के लिए.
5. JIPMER MBBS Entrance Exam (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research): जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए.
यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप 20 कॉलेज, यहां से कर ली पढ़ाई तो संवर जाएगी जिंदगी
BDS Entrance Exams: राज्य स्तर के बीडीएस एंट्रेंस एग्जाम
1- एम्स डेंटल एंट्रेंस एग्जाम (AIIMS): एम्स के बीडीएस और एमडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा.
2- PGCET (पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट): कर्नाटक के विभिन्न डेंटल कॉलेज के एमडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए.
Dental College Admission: डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए अन्य प्रवेश परीक्षाएं
1- एआईपीजी (ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट) डेंटल एंट्रेंस एग्जाम: MDS कोर्स में एडमिशन के लिए.
2- NIMCET (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस एंट्रेंस एग्जाम): NIMHANS के एमडीएस कोर्स में दाखिले के लिए.
यह भी पढ़ें- विदेशी भी दे सकते हैं यह परीक्षा, पास करने पर मिलती है सरकारी नौकरी
Top Dental Colleges: देश के टॉप डेंटल कॉलेज
NIRF रैंकिंग 2024 (NIRF Rankings 2024 Dental Colleges) में निम्न कॉलेजों को बेस्ट डेंटल कॉलेज की लिस्ट में रखा गया है-
1- सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेस, चेन्नई (SIMATS)
2- मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, मणिपाल
3- मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली
4- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
5- डॉ. डी.वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
6- एबी शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, मेंगलुरु
7- एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई
8- जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
9- शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान, भुवनेश्वर
10- श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
11- मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, मेंगलुरु
12- जेएसएस डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मैसूर
13- मीनाक्षी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
14- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
15- सरकारी डेंटल कॉलेज, नागपुर
Tags: Aiims delhi, Entrance exams, Medical Education, NEETFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 12:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed