NIRF Ranking 2022: देश के टॉप 10 कॉलेजों के बारे में जानिए सबकुछ

NIRF Ranking 2022 जारी कर दी गई है. रैंकिंग शिक्षा मंत्री केंद्रीय प्रधान ने जारी की. देश के टॉप कॉलेजों की बात करें तो मिरांडा हाउस को देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज माना गया है. आइए जानते हैं टॉप 10 कॉलेजों के नाम और उनके बारे में.

NIRF Ranking 2022: देश के टॉप 10 कॉलेजों के बारे में जानिए सबकुछ
NIRF Ranking 2022, Top Colleges of India: राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क, NIRF Ranking 2022 जारी कर दी गई है. रैंकिंग शिक्षा मंत्री केंद्रीय प्रधान ने जारी की. जिसमें देशभर के शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न कैटेगरी में रैंकिंग दी गई है. ओवरऑल, आईआईटी मद्रास को देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान घोषित किया गया है. देश के टॉप कॉलेजों की बात करें तो मिरांडा हाउस को देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज माना गया है. आइए जानते हैं टॉप 10 कॉलेजों के नाम और उनके बारे में. मिरांडा हाउस मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत महिलाओं के लिए कॉलेज है. जिसकी स्थापना 1948 में दिल्ली विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति सर मॉरिस वेयर द्वारा की गई थी. इसका नाम मिरांडा हाउस रखने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. 1952 में छपी एक मैगजीन में सर मोरेश्वर ने कॉलेज का नाम मिरांडा हाउस रखने की 3 वजहें बताई थीं. उन्होंने लिखा कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री, उनकी बेटी एवं उनके पसंदीदा किरदार, तीनों का नाम मिरांडा था. हिंदू कॉलेज हिंदू कॉलेज भी दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाला कॉलेज है. जिसकी स्थापना सन 1899 में की गई थी. यह भारत में कला एवं विज्ञान के सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थानों में से एक है. जहां पर विज्ञान, ह्यूमैनिटीज, सामाजिक विज्ञान एवं कॉमर्स में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट कोर्स पढ़ाए किए जाते हैं. प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है. जिसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1840 में की गई थी. इसकी शुरुआत पहले प्राइमरी स्कूल के तौर पर की गई थी, जिसे बाद में हाई स्कूल एवं उसके बाद ग्रेजुएशन कॉलेज का दर्जा दे दिया गया. यह भारत के सबसे पुराने आर्ट्स कॉलेजों में एक है. लोयोला कॉलेज, चेन्नई चेन्नई, तमिलनाडु स्थित लोयोला कॉलेज एक निजी कैथोलिक उच्च शैक्षणिक संस्थान है. जो कि सोसाइटी ऑफ जीसस द्वारा संचालित किया जाता है. इसकी स्थापना सन 1925 में की गई थी. यह एक स्वायत्त कॉलेज है जो कि मद्रास विश्वविद्यालय से सम्बद्धित है. लेडी श्री राम कॉलेज लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्धित महिलाओं के लिए कॉलेज है. स्वर्गीय लाला श्रीराम द्वारा उनकी पत्नी फूलन देवी (लेडी श्रीराम) की याद में इस कॉलेज की स्थापना सन 1956 में की गई थी. पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर वूमेन, कला एवं विज्ञान का एक स्वायत्त संस्थान हैं. जो कि कोयंबटूर, तमिलनाडु में स्थित है. इसे यूजीसी द्वारा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर भी मान्यता दी गई है. इस कॉलेज की स्थापना सन 1963 में जीआरजी ट्रस्ट द्वारा की गई थी. आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज जो कि पहले सनातन धर्म कॉलेज के नाम से जाना जाता था, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाला एक कॉलेज है. जिसकी स्थापना 3 अगस्त 1959 को सनातन धर्म महासभा, दिल्ली की ओर से की गई थी. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता सेंट जेवियर्स कॉलेज एक निजी एवं स्वायत्त उच्च शैक्षणिक संस्थान है. जो कि कोलकाता विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है, एवं सोसाइटी ऑफ़ जीसस के कोलकाता प्रांत द्वारा संचालित किया जाता है. इसकी स्थापना 1807 में की गई थी. 2006 में यह पश्चिम बंगाल का पहला स्वायत्त कॉलेज बना था. रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर एक स्वायत्त डिग्री कॉलेज है, जो कि बेलूर, हावड़ा में स्थित है. यह एक आवासीय डिग्री कॉलेज है. जो कि कोलकाता विश्वविद्यालय से सम्बद्धित है. इसकी स्थापना 1941 में रामकृष्ण मिशन द्वारा की गई थी. स्वामी विवेकानंद द्वारा सन 1898 में इसे विद्या मंदिर का नाम दिया गया था. किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाला कॉलेज है. जिसकी स्थापना सन 1954 में की गई थी. इस कॉलेज का शिलान्यास भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा 1955 में किया गया था. ये भी पढ़ें- NIRF Ranking 2022: देश का नंबर 1 संस्थान बना IIT मद्रास, देखें बाकी संस्थानों की रैंकिंग NIRF Ranking 2022: ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज, 12वीं पास स्टूडेंट एडमिशन के पहले चेक कर लें लिस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Colleges, EducationFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 13:18 IST