नीट पीजी परीक्षा कल तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स इनके बिना नहीं मिलेगी एंट्री

NEET PG 2024 Guidelines: नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त 2024 को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी परीक्षा डेट को स्थगित करने से मना कर दिया है. 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी कल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देंगे. नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने नीट पीजी एग्जाम गाइडलाइंस तय की हैं. जानिए नीट पीजी परीक्षा केंद्र के अंदर क्या लेकर जा सकते हैं.

नीट पीजी परीक्षा कल तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स इनके बिना नहीं मिलेगी एंट्री
नई दिल्ली (NEET PG 2024 Guidelines). लंबे इंतजार के बाद कल यानी 11 अगस्त 2024 को नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाएगी. कुछ स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी परीक्षा डेट को स्थगित करने की याचिका दायर की थी, जिसे रद्द कर दिया गया है. इसीलिए नीट पीजी 2024 परीक्षा अपने तय शेड्यूल के मुताबिक कल (रविवार) ही होगी. एनबीईएमएस से नीट पीजी एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे. इन्हें nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी (NEET PG Exam Centre List). नीट पीजी पेपर लीक व नकल जैसी घटनाओं से बचने की तैयारी पूरी कर ली गई है. NBEMS इस परीक्षा को लेकर काफी गंभीर है. 2 लाख 28 हजार परीक्षार्थी 2 शिफ्ट में नीट पीजी परीक्षा देंगे. नीट पीजी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री के लिए स्टूडेंट्स को अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे. इनके न होने पर आपको अंदर जाने से रोका जा सकता है. NEET PG Exam Centre: 185 शहर, 500 परीक्षा केंद्र इस साल NEET PG 2024 परीक्षा केंद्रों की संख्या में कटौती की गई है. नीट पीजी परीक्षा के लिए देशभर के 185 शहरों में 500 केंद्र बनाए गए हैं. यह मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम एक ही दिन यानी सिर्फ 11 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. नीट पीजी प्रश्नपत्र में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे. हर सवाल के लिए अंग्रेजी भाषा में 4 उत्तर विकल्प दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को हर सवाल के साथ दिए गए 4 विकल्पों में से सही जवाब चुनना होगा. नीट पीजी 2024 परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल nbe.edu.in पर चेक कर सकते हैं. यह भी पढे़ं- नीट PG में हुए कई बड़े बदलाव, कम कर दी सेंटर्स की संख्या, मार्किंग में भी फर्क NEET PG Documents: साथ लेकर जाएं ये डॉक्यूमेंट्स नीट पीजी परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री के लिए अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे. वैलिड पहचान पत्र के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं- 1- नीट पीजी एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी. इसमें बारकोड/क्यूआर कोड स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए. 2- स्थायी/अस्थायी SMC/MCI/NMC रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी. 3- सरकारी पहचान पत्रों में से कोई एक – पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या फोटो सहित आधार कार्ड. 4- अगर उम्मीदवार ई-आधार कार्ड लाते हैं तो यह अच्छी क्वॉलिटी वाला कलर्ड प्रिंटआउट होना चाहिए. इसमें फोटो साफ नजर आनी चाहिए. यह भी पढ़ें- 200 सवाल, 800 अंक, नीट पीजी परीक्षा में किस सेक्शन से क्या पूछा जाएगा? Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 12:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed