MP UP उत्तराखंड की राह पर चला यह राज्य यहां भी हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई

MBBS in Hindi: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी MBBS की पढ़ाई हिंदी में होगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हिंदी दिवस के मौके पर की है.

MP UP उत्तराखंड की राह पर चला यह राज्य यहां भी हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई
MBBS in Hindi: मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी MBBS की पढ़ाई हिंदी में होगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि राज्य में एमबीबीएस कोर्स अब चालू शैक्षणिक सत्र से हिंदी में पढ़ाया जाएगा. यह घोषणा ‘हिंदी दिवस’ के अवसर पर की गई. साय ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिंदी में मेडिकल एजुकेशन प्रदान करने के दृष्टिकोण को लागू करने में प्रसन्न है, जिसे उन्होंने वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान कहा था. उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से कहा कि हमारी सरकार ने हिंदी दिवस पर एक बड़ा फैसला लिया है. एमबीबीएस कोर्स अब हिंदी में भी पढ़ाया जाएगा. इस सेशन (2024-25) से पहले वर्ष में हिंदी में किताबें शुरू की जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग को किताबें और स्टडी मटेरियल की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. यह कदम पुरानी मैकाले साम्राज्यवादी एजुकेशन पॉलिसी से हर लेवल पर हमारी एजुकेशन पॉलिसी को बदलने के प्रयासों का हिस्सा था. उन्होंने यह भी दावा किया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से लागू किया गया है. इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को लाभ होगा क्योंकि वे ज्यादातर हिंदी माध्यम के स्कूलों से आते हैं और अंग्रेजी भाषा के उपयोग के कारण प्रतिभाशाली होने के बावजूद मेडिकल कोर्सों में कठिनाई का सामना करते हैं. हिंदी में पढ़ाई करने से उनकी बुनियादी बातें मजबूत होंगी, उन्हें विषय की गहरी समझ विकसित करने में मदद मिलेगी और वे अच्छे डॉक्टर बनेंगे. ये भी पढ़ें… CG TET 2024 का रिजल्ट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से यहां करें चेक UPSC में हासिल की 52वां रैंक, चौथे प्रयास में बने IAS Officer, अब मिली इस जिले की कमान Tags: MBBS student, Medical EducationFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 15:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed