झारखंड में बदला मौसम खुल गए सभी स्कूल सिर्फ यहां रहेगी छुट्टी जानें क्यों
झारखंड में बदला मौसम खुल गए सभी स्कूल सिर्फ यहां रहेगी छुट्टी जानें क्यों
Jharkhand School Opening News: जहां ज्यादातर राज्यों के स्कूली बच्चे समर वेकेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं झारखंड में मौसम में सुधार होते ही छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए रांची के स्कूल आज बंद रखे जाएंगे. जानिए झारखंड के स्कूलों की नई टाइमिंग.
नई दिल्ली (Jharkhand School Opening News). उत्तर भारत के अधिकतर राज्य हीटवेव की चपेट में हैं. बच्चे हों या बड़े, सभी गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. लेकिन झारखंड के मौसम ने करवट ले ली है. झारखंड में मौसम में सुधार होते ही स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची ने सभी श्रेणी के स्कूलों को सोमवार, 13 मई से खोलने का आदेश जारी किया है. यह आदेश सूबे के संयुक्त शिक्षा सचिव नंदकिशोर लाल ने जारी किया है.
भीषण गर्मी व लू के कारण झारखंड में केजी से लेकर 8वीं तक की क्लासेस स्थगित चल रही थीं और 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स का समय सुबह 07 से 11.30 बजे तक कर दिया गया था (Jharkhand School Timing). लेकिन अब मौसम बेहतर होने पर स्कूलों का संचालन शुरू कर दिया गया है. हालांकि रांची के ज्यादातर स्कूल आज यानी 13 मई, 2024 को बंद रखे जाएंगे. कई स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं तो कई की बसें चुनाव की ड्यूटी में लगी हुई हैं.
Jharkhand Schools Open: सभी स्कूलों के लिए है एक ही आदेश
झारखंड के सभी सरकारी, प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया गया है. हालांकि स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह अपने स्कूल में संपर्क कर टाइमिंग व छुट्टी की स्थिति कंफर्म कर लें. बताया जा रहा है कि कुछ स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू कर दी गई थीं. ऐसे में हो सकता है कि यह सरकारी आदेश उन स्कूलों पर लागू ना हो. साथ ही जहां की भी बसें चुनाव ड्यूटी में लगी हों, उन स्कूलों को खुद ही अपना स्टेटस बच्चों या अभिभावकों को बता देना चाहिए.
Jharkhand Weather Today: बारिश की भी है संभावना
जहां दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्य हीटवेव की चपेट में हैं (Heatwave Alert), वहीं झारखंड का मौसम बेहतर होता जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, झारखंड की राजधानी (रांची) सहित पूरे राज्य में 15 मई तक बारिश होने की संभावना है. कुछ जिलों में 13 मई को और कुछ में 14 व 15 मई, 2024 को बारिश की संभावना जताई जा रही है. इससे न सिर्फ झारखंड का मौसम बेहतर होगा. बल्कि उसकी सीमा से सटे राज्यों को भी राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, प्राइवेट भी जल्द होंगे बंद
किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं CBSE बोर्ड के नतीजे, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Tags: Jharkhand news, Jharkhand weather News, School closed, Weather AlertFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 09:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed