सील हो गईं 13 UPSC कोचिंग सितंबर में है मेंस परीक्षा अब कैसे होगी तैयारी

UPSC Mains 2024 Exam Date: दिल्ली का राजेंद्र नगर इलाका सुर्खियों में है. यहां स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल में 3 एस्पिरेंट्स की मौत हो जाने से कई यूपीएससी कोचिंग को सील कर दिया है. यूपीएससी मेंस परीक्षा सितंबर में है. ऐसे में वहां रहकर पढ़ाई करने वाले हजारों युवा अपने सपने और भविष्य को लेकर संशय में हैं.

सील हो गईं 13 UPSC कोचिंग सितंबर में है मेंस परीक्षा अब कैसे होगी तैयारी
नई दिल्ली (UPSC Mains 2024 Exam Date). संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. हर साल 10 लाख से ज्यादा युवा यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं. इसके लिए वह विभिन्न यूपीएससी कोचिंग का सहारा लेते हैं. दिल्ली के राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर जैसे इलाकों को यूपीएससी कोचिंग का गढ़ माना जाता है. इन यूपीएससी कोचिंग में पैकेज के हिसाब से पढ़ाई करवाई जाती है. यूपीएससी परीक्षा 3 चरणों में होती है- यूपीएससी प्रीलिम्स, यूपीएससी मेंस और यूपीएससी इंटरव्यू. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा जून में हुई थी. 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने यह एग्जाम दिया था. उनमें से 14627 इसमें सफल हुए हैं. उनमें से कई यूपीएससी एस्पिरेंट्स इन कोचिंग के लुभावने प्रोग्राम में एडमिशन ले चुके थे. ऐसे में सभी बहुत ज्यादा परेशान हैं. उन्हें न सिर्फ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की चिंता है, बल्कि लाखों रुपये डूबने का रिस्क भी. UPSC Coaching in Delhi Sealed: दिल्ली में यूपीएससी कोचिंग क्यों सील हो गईं? 27 जुलाई को दिल्ली में हुई बारिश ने राजेंद्र नगर में हाहाकार मचा दिया. स्टूडेंट्स हर दिन की तरह अपनी-अपनी कोचिंग में क्लासेस अटेंड कर रहे थे. तभी राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में पानी भर जाने से वहां अफरा-तफरी मच गई. बचाव कार्य में वक्त लग गया और तब तक 3 युवाओं ने डूब कर अपनी जान गंवा दी. बताया जा रहा है कि वहां अवैध रूप से लाइब्रेरी खोली गई थी. इस हादसे के बाद एमसीडी ने सख्त एक्शन लिया और उसके साथ ही आस-पास की 13 अन्य कोचिंग को भी सील कर दिया. यह भी पढे़ं- कद- बहुत ऊंचा, वजन- सिर्फ बातों में.. विकास दिव्यकीर्ति क्यों हो रहे हैं ट्रोल UPSC Mains 2024 Exam Date: यूपीएससी मेंस परीक्षा कब है? यूपीएससी नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार, यूपीएससी मेंस परीक्षा 20 सितंबर से होगी. ऐसे में यूपीएससी एस्पिरेंट्स अपनी तैयारी को लेकर काफी स्ट्रेस में हैं. उनके पास फाइनल रिवीजन के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है और उनकी कोचिंग सील हो गई है. कई स्टूडेंट्स के नोट्स और किताबें भी वहीं लॉकर और लाइब्रेरी में बंद हैं. वह यूपीएससी कोचिंग की लाखों की फीस जमा कर चुके हैं. कई अभ्यर्थियों के लिए दोबारा फीस जमा करके ऑनलाइन क्लासेस लेना या अन्य कोचिंग में शिफ्ट हो पाना भी मुमकिन नहीं है. यह भी पढ़ें- डॉ. विकास दिव्‍यकीर्ति कौन हैं? MCD ने क्यों सील कर दिया इनका कोचिंग सेंटर? UPSC Exam Preparation Tips: वक्त न करें बर्बाद यूपीएससी कोचिंग बंद होने पर तैयारी कैसे करें? हमने इस बाबत कई आईएएस अधिकारियों से बात की. उनका मानना है कि ऐसे समय पर यह सब होना स्टूडेंट्स की तैयारी और मेंटल हेल्थ पर किसी प्रहार से कम नहीं है. लेकिन उनका हौसला नहीं टूटना चाहिए. वह यूपीएससी परीक्षा का एक पड़ाव पार कर चुके हैं. अब अगले के लिए उन्हें डबल मेहनत के साथ खुद तैयारी करनी होगी. कई आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस अधिकारी सोशल मीडिया और टेलीग्राम के जरिए उनकी मदद करेंगे. कोचिंग के बिना यूपीएससी मेंस की तैयारी कैसे करें? यह समय काफी चैलेंजिंग है. इसमें अपनी हिम्मत खोए बिना आगे बढ़ें. कोचिंग संस्थान भी प्लान बी पर काम कर रहे होंगे. हो सकता है कि वह ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दें या टेस्ट सीरीज लॉन्च कर दें. तब तक यूपीएससी मेंस 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं- 1- आपने अभी तक जो भी पढ़ाई की हो, उसका रिवीजन करें. 2- फाइनल रिवीजन के लिए शॉर्ट नोट्स तैयार करते चलें. 3- कोचिंग के वीडियो से तैयारी में मदद लें. 4- पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र देखें और उन्हें सॉल्व करें. 5- अपने सीनियर्स की मदद लें. यह भी पढ़ें- ‘मैं उनमें से एक हो सकती थी..’ पूर्व IAS ने बयां किया कोचिंग के दिनों का अनुभव Tags: Coaching class, IAS exam, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 20:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed