स्टेज पर धड़ाधड़ देंगे भाषण कम्युनिकेशन स्किल में एक्सपर्ट बनाएंगे ये टिप्स
स्टेज पर धड़ाधड़ देंगे भाषण कम्युनिकेशन स्किल में एक्सपर्ट बनाएंगे ये टिप्स
Independence Day 2024 Speech: 15 अगस्त 2024 को देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर स्कूलों में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम होंगे. इसमें स्टूडेंट्स इंडिपेंडेंस डे स्पीच यानी स्वतंत्रता दिवस का खास भाषण भी देते हैं. जानिए कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के कुछ खास टिप्स.
नई दिल्ली (Independence Day 2024 Speech). 15 अगस्त 1947.. हर भारतीय के लिए यह तारीख बहुत खास है. यह इतिहास के सबसे सुनहरे पन्नों में दर्ज है. इसी दिन संघर्ष की लंबी दास्तां से जूझते हुए भारत ने स्वतंत्रता हासिल कर आजादी का झंडा फहराया था. इस साल देश में आजादी का 78वां पर्व मनाया जाएगा. 15 अगस्त 2024 (गुरुवार) को स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस और सोसाइटी तक में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए हर जगह कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं (Independence Day). बच्चे डांस, गीतों और स्पीच यानी भाषण के जरिए अपनी देशभक्ति को नया आयाम देते हैं. हालांकि हर बच्चा एक सा नहीं होता है. सभी स्टेज पर कॉन्फिडेंट नहीं होते हैं. अगर आप भी इस साल स्वतंत्रता दिवस भाषण की तैयारी कर रहे हैं लेकिन स्टेज फोबिया से ग्रस्त हैं तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. इन टिप्स के जरिए आप स्वतंत्रता दिवस स्पीच की तैयारी कर सकते हैं.
स्टेज पर घबराहट क्यों होती है?
कुछ बच्चों को स्टेज फोबिया होता है. पेरेंट्स और टीचर्स को उसकी वजह समझने की कोशिश करनी चाहिए. आमतौर पर इसके 3 प्रमुख कारण होते हैं-
पहला, बहुत ज्यादा उम्मीदें होना. कई बार उम्मीदों के दबाव में बच्चा अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पाता है.
दूसरा, लोग क्या सोचेंगे. मैं स्टेज पर भाषण दे रहा हूं, इस दौरान लोग क्या सोचेंगे. यह डर भी बच्चे का प्रदर्शन खराब करता है.
तीसरा, आत्मविश्वास की कमी. कुछ बच्चों को अपनी क्षमता का सही अंदाजा नहीं होता है. कॉन्फिडेंस में कमी की वजह से भी उन्हें स्टेज फोबिया हो जाता है.
यह भी पढ़ें- 99 साल पहले किसने लूटा था अंग्रेजों का खजाना? जानें काकोरी कांड से जुड़े Facts
क्या है सॉल्यूशन?
स्टेज से घबराहट होने की वजह जानकर उसके सॉल्यूशन पर काम कर सकते हैं. बच्चे को समझाएं कि उसे लोगों की उम्मीदों के लिए नहीं, बल्कि खुद के लिए आगे बढ़ना है. उसको बताएं कि प्रदर्शन में सुधार होने में समय लगता है. इसलिए लोगों का रिएक्शन देखकर घबराने की जरूरत नहीं है. उसे उसकी क्षमता के बारे में भी जरूर बताएं. उसे समझाएं कि जैसे वह घर में अपनी बात रखता है, उसी आत्मविश्वास से उसे स्टेज पर भी लोगों के सामने अपनी बात रखनी है. उसके हर प्रयास पर उसकी प्रशंसा करना न भूलें.
यह भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर रेप केस में अब तक क्या-क्या हुआ? ऑटोप्सी में क्या निकला?
स्पीकिंग स्किल्स बेहतर बनाएंगी ये टिप्स
आप टीचर हों या अभिभावक, बच्चे की शुरुआती गलतियों को इग्नोर करने की आदत डालें. कुछ पब्लिक परफॉर्मेंस के बाद उसे समझाएं कि स्टेज पर पहुंचने पर कुछ समय ठहरकर शांत मन से सभी की प्रतिक्रिया को देखे. मन शांत करने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज के बारे में बताएं. वह चाहे तो अपने साथ टिश्यू में लैवेंडर/चंदन की खुशबू वाला सेंट लगाकर ले जाए. इससे मन को शांत रखने में मदद मिलेगी. उसे डमी ऑडियंस के सामने प्रैक्टिस भी करवा सकते हैं. फिर भी दिक्कत लगे तो एक्सपर्ट की मदद लें.
Tags: 15 August, Freedom Struggle, Independence day, School newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 08:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed