दिल्ली में हैं 8 फर्जी यूनिवर्सिटी एडमिशन से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

Delhi Fake University List by UGC: अगर आप इस साल दिल्ली की किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की तैयारी में हैं तो थोड़ा अलर्ट होकर ही कोई फैसला लीजिएगा. यूजीसी ने दिल्ली में स्थित 8 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट शेयर की है. इनकी वेबसाइट देखने पर लगेगा कि ये असली हैं, जबकि ऐसा है नहीं.

दिल्ली में हैं 8 फर्जी यूनिवर्सिटी एडमिशन से पहले चेक करें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली (Delhi Fake University List by UGC). 12वीं पास स्टूडेंट्स इन दिनों हायर एजुकेशन के लिए यूनिवर्सिटी में एडमिशन की तैयारी में होंगे. जिंदगी का यह फैसला काफी कठिन होता है. किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन हासिल करने से पहले उसकी जांच-पड़ताल जरूर करनी चाहिए. यूजीसी ने हर साल की तरह 2024 में भी ugc.gov.in पर फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है. इसे चेक करके आपको पता चल जाएगा कि आपकी यूनिवर्सिटी असली है या फेक. फर्जी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देखकर कोई भी धोखा खा सकता है (Fake University List). उसे बिल्कुल असली यूनिवर्सिटी की तरह ही डिजाइन किया जाता है. इसीलिए स्टूडेंट्स को अलर्ट करने के लिए यूजीसी फेक यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करता है. फर्जी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर आपका करियर बर्बाद हो सकता है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स देश की राजधानी दिल्ली में स्थित विभिन्न यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. जानिए दिल्ली की फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट. Fake University in Delhi: दिल्ली में कितनी फेक यूनिवर्सिटी हैं? यूजीसी के मुताबिक, दिल्ली में कुल 8 फेक यूनिवर्सिटी हैं. इनके नाम यूजीसी की वेबसाइट ugc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. अगर आप इनमें से किसी में भी एडमिशन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसे रद्द कर दीजिए. देखिए दिल्ली की फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस (AIPPHS) स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी, ऑफिस के एच नं. 608-609, प्रथम तल संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ ऑफिस के पास, अलिपुर, दिल्ली – 36 कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली एडीआर- सेंट्रिक ज्यूरिडिकल, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाल टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली- 110008 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लॉयमेंट, इंडिया, रोजगार सेवा सदन, 672, संजय एंक्लेव, अपोजिट जीटीके डिपो, नई दिल्ली – 110033 आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), 351-352, फेज 1, ब्लॉक ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणा, दिल्ली – 110088 यह भी पढ़ें- खत्म होने वाला है इंतजार, इस दिन जारी हो सकती है CUET यूजी आंसर की How to check Fake University List by UGC: फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट कैसे चेक करें? भारत के विभिन्न राज्यों में कुल 21 फेक यूनिवर्सिटी हैं. आप इनकी पूरी लिस्ट यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन, यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको यूजीसी वेबसाइट के होमपेज पर Fake Universities टैब पर क्लिक करना होगा. इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर इस साल की फेक यूनिवर्सिटी लिस्ट डिसप्ले हो जाएगी. आप चाहें तो एक बार में पूरी लिस्ट देख सकते हैं या राज्य के हिसाब से फिल्टर लगाकर भी यूनिवर्सिटी के नाम देख सकते हैं. Tags: Delhi news, Education news, Fake documents, University educationFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 11:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed