UPI पेमेंट लिमिट कितनी है जनरल नॉलेज में पूछे जा सकते हैं ऐसे सवाल

Current Affairs in Hindi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए करेंट अफेयर्स से अपडेटेड रहना बहुत जरूरी है. यूपीएससी, एसएससी, बैंक, आरआरबी समेत ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इस सेक्शन को काफी स्कोरिंग माना जाता है. इसमें 1 शब्द में जवाब देकर आप पूरे नंबर हासिल कर सकते हैं.

UPI पेमेंट लिमिट कितनी है जनरल नॉलेज में पूछे जा सकते हैं ऐसे सवाल
नई दिल्ली (Current Affairs in Hindi). एंट्रेंस एग्जाम और कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के सेक्शन बहुत जरूरी हैं. ये दोनों ही सबसे स्कोरिंग सेक्शन माने जाते हैं. इनमें पूरे मार्क्स हासिल करने का अच्छा स्कोप रहता है. अगर आप यूपीएससी सिविल सेवा, एसएससी, पुलिस सिपाही, रेलवे, बैंक, शिक्षक पात्रता परीक्षा आदि की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए कुछ ऐसे करेंट अफेयर्स, जो आपसे पूछे जा सकते हैं. 1. राष्ट्रपति मुर्मु ने उत्कृष्ट नर्सिंग कर्मियों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2024 (National Florence Nightingale Awards 2024) प्रदान किए. 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 74वें जन्मदिन पर ओडिशा के भुवनेश्वर में ‘सुभद्रा योजना’ (Subhadra Yojana) का शुभारंभ करेंगे. 3. कैबिनेट ने मौसम पूर्वानुमान की सटीकता बढ़ाने के लिए 2,000 करोड़ लागत की ‘मिशन मौसम’ (Mission Mausam) पहल को मंजूरी दी है. 4. भारत सरकार ने 22 भाषाओं में तकनीकी शब्दों वाली वेबसाइट लॉन्च की. 5. स्पेसएक्स ने हाल ही में पोलारिस डॉन मिशन (SpaceX’s Polaris Dawn mission) को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. यह भी पढ़ें- इसरो में नौकरी कैसे मिलेगी? काम आएंगे ये 8 कोर्स, फिर पास करना होगा 1 टेस्ट 6. आर. रवींद्र को आइसलैंड में देश का अगला राजदूत नियुक्त किया गया. 7. भारत को साल 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता (non-fossil fuel capacity) प्राप्त करने के लिए 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता है. 8.  वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय उद्यमियों के लिए इंटरनेशनल ट्रेड को आसान बनाने के लिए ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया. 9. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana) के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज देने को मंजूरी दी. 10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम ई-बस सेवा भुगतान सुरक्षा तंत्र योजना को मंजूरी दी. यह भी पढ़ें- 2 साल का एमबीए, 10 लाख का पैकेज, जानिए मैनेजमेंट कोर्स के 15 फायदे 11. मध्य प्रदेश शहरी क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष (AYUSH) सेवाएं देने वाला देश का पहला राज्य बना. 12. स्वास्थ्य अनुसंधान में AI की भूमिका पर एनएचए और आईआईटी कानपुर के बीच समझौता हुआ. 13. नागालैंड सरकार ने दीमापुर, चुमौकेदिमा और न्यूलैंड जिलों के लिए इनर लाइन परमिट लागू करने को मंजूरी दी. 14. कैबिनेट ने 31,350 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाओं (MW hydropower projects) के लिए 12,461 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी. 15. उत्तर प्रदेश ने बिजनेस सुधारों में ‘टॉप अचीवर’ का पुरस्कार जीता. यह भी पढ़ें- महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया भाषण, मुस्कुराईं टीना डाबी, खूब बजाईं तालियां 16. राजस्थान ने पुलिस बल में महिलाओं के लिए 33% कोटा को मंजूरी दी (Rajasthan Police Jobs). 17. सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम ‘श्री विजयपुरम’ (Shri Vijaypuram) करने का फैसला किया. 18. केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह ने ‘रंगीन मछली’ ऐप (Colorful Fish App) लॉन्च किया. 19. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Union Minister Sarbananda Sonowal) ने देश के सबसे बड़े ड्रेजर (Dredger) की आधारशिला रखी. समुद्री क्षमताओं को बढ़ाने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है. 20. यूपीआई की भुगतान सीमा एक लाख से बढ़कर अब 5 लाख होगी (UPI Payment Limit). यह भी पढ़ें- बीटेक की ये ब्रांचेस दिलवा देंगी विदेश में जॉब, हर महीने मिलेगी लाखों की सैलरी Tags: Business news, Current Affairs, General Knowledge, UPI PaymentFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 15:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed