CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू नोट करें गाइडलाइंस गलती हुई तो होंगे बाहर

CBSE Supplementary Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा आज यानी 15 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में एक या दो विषयों में फेल हुए स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम देकर अपना रिजल्ट सुधरवा सकते हैं. जानिए सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए जारी की गईं गाइडलाइंस.

CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू नोट करें गाइडलाइंस गलती हुई तो होंगे बाहर
नई दिल्ली (CBSE Supplementary Exam 2024). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 के बीच होगी. वहीं, सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा एक ही दिन यानी आज, 15 जुलाई को होगी. इस साल 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे. ये सभी स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में 1 या 2 विषयों में फेल हो गए थे. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा फरवरी से अप्रैल के बीच में हुई थी. किसी भी स्टूडेंट को एडमिट कार्ड के बिना सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं (CBSE Supplementary Exam Admit Card 2024). सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करते समय उसमें दर्ज डिटेल्स को बहुत अच्छी तरह से चेक कर लें. उसमें कोई भी गलती होने पर आपको एग्जाम देने से रोका जा सकता है. CBSE Supplementary Exam Timings: सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा कब और कितने बजे होगी? सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच होगी. सिर्फ कंप्यूटर एप्लीकेशन और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच होगी. वहीं, कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा सभी विषयों के लिए सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगी. सिर्फ ओडिसी नृत्य, व्यावसायिक कला, हिंदुस्तानी संगीत, पेंटिंग, भरतनाट्यम, कथक, योग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एग्जाम दोपहर में 12:30 बजे खत्म हो जाएगा. यह भी पढ़ें- सीयूईटी यूजी परीक्षा दोबारा कौन दे सकता है? कब आएंगे एडमिट कार्ड? CBSE Supplementary Exam Guidelines: सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा गाइडलाइंस केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सभी स्टूडेंट्स के लिए इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है. 1- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर सप्लीमेंट्री एग्जाम एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी. इसलिए उसे साथ में लेकर जरूर जाएं. 2- सीबीएसई परीक्षा हॉल में एक-दूसरे की स्टेशनरी या अन्य चीजें शेयर करने की परमिशन नहीं मिलेगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि पेन, पेंसिल व अन्य स्टेशनरी साथ लेकर जाएं. 3- सीबीएसई परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि लेकर न जाएं. अगर कोई अभ्यर्थी इन चीजों के साथ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें- पूजा खेडकर बिना मेडिकल जांच के कैसे बन गईं IAS? कहां की रिपोर्ट लगाई? Tags: CBSE 10th, CBSE 12th, Cbse board, Cbse examFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 08:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed