अदीस अबाबा होते हुए पहुंचा IGI एयरपोर्ट निगल रखा था 15 करोड़ का सफेद माल

IGI Airport Cocaine Smuggling: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर कड़ी सुरक्षा रहती है, इसके बावजूद ड्रग तस्‍कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. कस्‍ट डिपार्टमेंट ने एक ऐसे ही स्‍मगलर को गिरफ्तार किया है.

अदीस अबाबा होते हुए पहुंचा IGI एयरपोर्ट निगल रखा था 15 करोड़ का सफेद माल
नई दिल्ली. स्‍मगलर अपनी गैरकानूनी काम को अंजाम देने के लिए क्‍या-क्‍या नहीं कर गुजरते हैं. दूसरी तरफ, एयरपोर्ट पर तैनात सिक्‍योरिटीज एजेंसीज की निगाहें भी अपनी पैनी नजर ऐसे स्‍मगलरों पर रखती हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर अपनी सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए एक शातिर तस्‍कर को गिरफ्तार किया है. तस्‍कर ने कोकीन के 60 कैप्‍सूल निगल रखे थे, लेकिन एयरपोर्ट पर तैनात शिकारी की नजरों से नहीं बच सका. कस्‍टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उसे दबोचा और अस्‍पताल ले गए. वहां उसके पेट की सर्जरी की गई. आरोपी के पेट से 60 कैप्‍सूल बरामद किए गए. इन कैप्‍सूल में सफेद रंग का दानेदार पदार्थ था. जांच करने पर उसके कोकीन होने की पुष्टि हुई. Tags: Drug Smuggling, IGI airport, National NewsFIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 23:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed