आंध्र प्रदेश: अच्युतपुरम की केमिकल कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव 50 महिलाएं अस्पताल में भर्ती

आंध्र प्रदेश: अच्युतपुरम की केमिकल कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव 50 महिलाएं अस्पताल में भर्ती
हाइलाइट्सजहरीली गैस का रिसाव आंध्र प्रदेश में हुआ हादसा केमिकल कंपनी में बेहोश हुई महिलाएं अच्युतपुरम (आंध्रप्रदेश) . अनकपल्ली जिले के अच्युतपुरम की केमिकल कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव होने से 50 महिलाओं को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. यहां गैस लीक होने के बाद से हड़कंप की स्थिति है. कुछ महिला कर्मचारी बेहोशी की हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराई गई हैं. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और कंपनी के भीतर से लोगों को बाहर निकालने का काम चल रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कथित तौर पर ब्रैंडिक्स के परिसर में गैस रिसाव हुआ था. करीब 50 लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. जानकारी में बताया गया है कि दो महीने पहले भी इसी परिसर में गैस लीक हुई थी. यहां स्‍थानीय लोगों ने बताया कि जहरीली गैसों के बार बार लीक होने के कारण चिंता की स्थिति बनी हुई है. वहीं मंत्री एवीएसएस अमरनाथ गुडीवाड़ा ने भी पीडि़तों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर… ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 22:38 IST