Video: देश के सबसे बुजुर्ग रॉयल बंगाल टाइगर राजा का निधन जिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि

Bengal tiger, Oldest Tiger of world Dies in Alipurduar: वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजा को 2006 में सुंदरवन से घायल अवस्था में पकड़ा गया था. बाद में उसे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के टाइगर पुनर्वासन सेंटर भेज दिया गया. यहीं पर इसका इलाज किया गया. विभाग के अनुसार सुंदरवन में मातला नदीं पार करते समय राजा पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था.

Video: देश के सबसे बुजुर्ग रॉयल बंगाल टाइगर राजा का निधन जिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली: भारत और दुनिया के सबसे बुजुर्ग बाघ (Oldest Tiger of world Dies)राजा की आज सोमवार को मौत हो गई. एसकेबी रेस्क्यू सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि राजा का निधन 26 साल की उम्र में हुआ. राजा बाघ को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार (Alipurduar) के टाइगर पुनर्वास सेंटर में रखा गया था. अधिकारियों ने बताया कि राजा देश में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले बाघों में से एक था. रॉयल बंगाल टाइगर राजा की उम्र 26 साल 10 महीने 18 दिन थी और वह 23 अगस्त को अपना 27वां जन्मदिन मनाने वाला था. लेकिन जन्मदिन से 40 दिन पहले उनसे दुनिया को अलविदा कह दिया. वन विभाग ने राजा के अगले जन्मदिन के लिए तैयारी भी कर ली थी. एसकेबी बचाव केंद्र के अनुसार बाघ राजा ने सोमवार को सुबह 3 बजे के करीब दम तोड़ा था. वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बुढ़ापे के कारण राजा पिछले कुछ दिनों से खाना नहीं खा रहा था. राजा की मौत के बाद अलीपुरद्वार के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा, वन निदेशालय के अधिकारी दीपक एम समेत वन विभाग के अधिकारियों ने रॉयल बंगाल टाइगर राजा को श्रद्धांजलि दी. Alipurduar, WB | People pay tribute to 25-year-old tiger Raja from SKB rescue centre who passed away today (Source: DM & DFO Alipurduar) pic.twitter.com/pkxS7Q5CgP — ANI (@ANI) July 11, 2022 वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजा को 2006 में सुंदरवन से घायल अवस्था में पकड़ा गया था.  बाद में उसे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के टाइगर पुनर्वासन सेंटर भेज दिया गया. यहीं पर इसका इलाज किया गया. विभाग के अनुसार सुंदरवन में मातला नदीं पार करते समय राजा पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि बाघ राजा पिछले कुछ दिनों से बीमार भी था और उसने कुछ दिन पहले से खाना पीना भी छोड़ दिया था. राजा का पोस्ट मॉर्टम किया गया है जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Tiger, West bengalFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 20:11 IST