पीएम मोदी के बाद उनके हनुमान ने रखा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का प्रस्ताव

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में चिराग पासवान का कद लगातार बढ़ता जा रहा है. चिराग पासवान खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते हैं. हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने साबित करके भी दिखाया. बिहार में चिराग पासवान की पार्टी ने कुल 5 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की और बिना शर्त उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था.

पीएम मोदी के बाद उनके हनुमान ने रखा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का प्रस्ताव
हाइलाइट्स 18वीं लोकसभा के स्पीकर चुने गए ओम बिरला. ध्वनिमत से पास हुआ उनके नाम का प्रस्ताव. पीएम नरेंद्र मोदी के बाद चिराग पासवान ने ओम बिरला के नाम का सदन में प्रस्ताव रखा. पटनाः मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. कैबिनेट के गठन के बाद अब लोकसभा सदन में स्पीकर को लेकर चुनाव हुआ, जिसमें ओम बिरला को स्पीकर चुना गया. एनडीए की तरफ से ओम बिरला स्पीकर पद के उम्मीदवार थे. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से के. सुरेश थे. इसी कड़ी में बुधवार को स्पीकर पद के लिए प्रस्ताव रखा गया, जिसमें एनडीए की तरफ से पीएम मोदी के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का प्रस्ताव रखा. बता दें कि चिराग पासवान खुद को पीएम मोदी का हनुमान कहते हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में चिराग पासवान का कद लगातार बढ़ता जा रहा है. चिराग पासवान खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते हैं. हालांकि इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने साबित करके भी दिखाया. बिहार में चिराग पासवान की पार्टी ने कुल 5 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की और बिना शर्त उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था. ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. ओम बिरला लगातार तीन बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं. बीते मंगलवार को अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन ओम बिरला, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, सुप्रिया सुले, सुदीप बंदोपाध्याय, अभिषेक बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी और संबित पात्रा समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली. कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ के वक्त उनके हाथ में संविधान की प्रति थी. उन्होंने शपथ लेने के बाद पोडियम से ‘जय हिंद, जय संविधान’ के नारे लगाये. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली. उत्तर प्रदेश के कन्नौज से निचले सदन के लिए निर्वाचित यादव ने भी शपथ के वक्त अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी. अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी एवं मैनपुरी की नवनिर्वाचित सदस्य डिंपल यादव ने भी शपथ ली. Tags: Chirag Paswan, Om BirlaFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 11:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed