रोहतास के सोनाचूर चावल को मिलेगी वैश्विक पहचान शुरू हुई GI टैग लेने की कवायद

Bihar News: रोहतास जिला में बंपर पैदाइश होने वाले सोनाचूर चावल को जीआई टैग दिलाने के लिए जिला प्रशासन में कवायद शुरू की है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण तथा वनस्पति अनुसंधान इकाई, बिक्रमगंज के सहयोग से जीआई टैग के लिए प्रशासन ने अनुशंसा किया है.

रोहतास के सोनाचूर चावल को मिलेगी वैश्विक पहचान शुरू हुई GI टैग लेने की कवायद