आखिरकार नहीं माने पावर स्टार पवन सिंह काराकाट से हर हाल में लड़ेंगे चुनाव
आखिरकार नहीं माने पावर स्टार पवन सिंह काराकाट से हर हाल में लड़ेंगे चुनाव
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दो दिन पूर्व पटना में कहा था कि वह पवन सिंह को मनाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि पवन सिंह राष्ट्रवादी हैं तथा उनकी बात नहीं काटेंगे. इसके बाद या सवाल खड़े हो गए थे कि क्या पवन सिंह यू टर्न लेंगे और काराकाट का मैदान छोड़ देंगे. लेकिन... आगे पढ़िये पवन सिंह ने क्या कहा.
हाइलाइट्स मनोज तिवारी की नसीहत का पवन सिंह पर नहीं हुआ असर. काराकाट से हर हाल में चुनाव लड़ने का पवन सिंह का ऐलान. काराकाट से चुनाव लड़ने का कारण मां को दिया वचन बताया.
सासाराम. काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके भोजपुरी के चर्चित अभिनेता पवन सिंह ने कहा है कि वह किसी हाल में काराकाट से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि उन्होंने अपने मां को वचन दिया है. भाजपा के सांसद मनोज तिवारी के द्वारा उन्हें चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहे जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि वह मनोज तिवारी जी का सम्मान करते हैं. मनोज तिवारी उनके बड़े भाई के समान है. लेकिन उन्होंने अपने मां के आशीर्वाद से काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है और उनका चुनाव लड़ना अब तय है. इसलिए अब वापस हटाने का सवाल ही नहीं है. पवन सिंह ने कहा कि इसके लिए वह काराकाट का भ्रमण भी कर चुके हैं और लोगों से मिल जुल भी रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब यू टर्न लेने का सवाल ही नहीं है.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पवन सिंह को मना लेने का किया था दावा– बता दें कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दो दिन पूर्व पटना में कहा था कि वह पवन सिंह को मनाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि पवन सिंह राष्ट्रवादी हैं तथा उनकी बात नहीं काटेंगे. इसके बाद या सवाल खड़े हो गए थे कि क्या पवन सिंह यू टर्न लेंगे और काराकाट का मैदान छोड़ देंगे. लेकिन पवन सिंह ने बाद में NEWS18 से बातचीत करते हुए कहा कि मनोज तिवारी को वह अपना बड़ा भाई मानते हैं. उनका बेहद सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मां को वचन दिया है. ऐसे में अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं है.
अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं- पवन सिंह
बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मनोज तिवारी का दबदबा है और ऐसे में मनोज तिवारी तथा पवन सिंह में काफी करीबी रिश्ता रहा है. जिसको लेकर गया बातें सामने आईं कि संभव हो कि सांसद मनोज तिवारी अभिनेता पवन सिंह को मना लेंगे. क्योंकि दोनों एक ही इलाके के रहने वाले हैं तथा भोजपुरी अभिनय तथा गायन से जुड़े हुए हैं. लेकिन भोजपुरी जगत में पावर स्टार के नाम से चर्चित पवन सिंह ने मनोज तिवारी के बातों को खारिज किया है तथा कहा है कि अब पीछे हटने का कहीं कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि वह अपनी मां के आशीर्वाद के साथ क्षेत्र में उतरे हैं.
पवन सिंह ने अपनी मां की वचन का दिया हवाला
पवन सिंह ने कहा कि उन्होंने इलाके में रोड शो भी कर लिया है और लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं तथा काराकाट क्षेत्र में बने हुए हैं. ऐसी स्थिति में अब किसी हाल में यहां चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे और अपनी मां को दिया हुआ वचन पूरा करेंगे. बता दें कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र है जिसमें रोहतास जिला का नोखा, काराकाट तथा डेहरी विधानसभा क्षेत्र है. जबकि औरंगाबाद जिला का नबीनगर, गोह तथा ओबरा विधानसभा क्षेत्र आता है. फिलहाल यहां जदयू के महाबली सिंह यहां सांसद हैं. लेकिन इस बार उनकी टिकट कट गया है.
एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा हैं उम्मीदवार
इस स्थिति में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा इस बार एनडीए के समर्थन से मैदान में हैं. वहीं I.N.D.I.A. गठबंधन से माले के राजाराम सिंह कुशवाहा चुनाव मैदान में खड़े हैं. साथ ही चर्चा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम की ओर से भी जिला परिषद की सदस्य पिंकी देवी उम्मीदवार होंगी. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चर्चित समाजसेवी किरण प्रभाकर भी किस्मत आजमाएं
.
Tags: Bhojpuri superstar pawan singh, Bihar News, Manoj tiwari, Pawan singh, Pawan Singh Actor, Pawan singh dance, Pawan singh photosFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 12:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed