6 बिल्डिंग 21 प्लॉट कई गाड़ियां और रेड पड़ी तो करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला यह तहसीलदार
6 बिल्डिंग 21 प्लॉट कई गाड़ियां और रेड पड़ी तो करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला यह तहसीलदार
ओडिशा विजिलेंस ने बुधवार को अतिरिक्त तहसीलदार कुलमणि पटेल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की. अतिरिक्त तहसीलदार कुलमणि पटेल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगने के बाद 6 इमारतों और 21 प्लॉट सहित करोड़ों की संपत्ति का पता चला.
भुवनेश्वर: ओडिशा में विजिलेंस डिपार्टमेंट को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ओडिशा विजिलेंस ने बुधवार को जब सुंदरगढ़ जिले में एक एडिशनल तहसीलदार के घर छापा मारा तो तहसीलदार की करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ. अतिरिक्त तहसीलदार कुलमणि पटेल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की गई थी. अतिरिक्त तहसीलदार कुलमणि पटेल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगने के बाद 6 इमारतों और 21 प्लॉट सहित करोड़ों की संपत्ति का पता चला.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तहसीलदार कुलमणि पटेल के यहां छापेमारी करने के बाद स्टेट विजिलेंस को अभी तक 2 भवन, 4 मकान, 21 प्लॉट, 2 ट्रैक्टर और 5 वाहन मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 4 डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, चार एएसआई और अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में आठ टीमों ने बुधवार को सुंदरगढ़ जिले में तंगरापल्ली के अतिरिक्त तहसीलदार कुलमणि पटेल की संपत्तियों पर छापेमारी की.
वहीं, समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान सतर्कता अधिकारियों को लेफ्रिपाड़ा में एक करोड़ रुपये की तीन मंजिला आवासीय इमारत और चिताभंगा में 46.29 लाख रुपये की दो मंजिला इमारत मिली. इसी तरह, डुमरबहल में तीन आवासीय परिसरों और सुंदरगढ़ जिले के प्रमुख क्षेत्र में 21 प्लॉटों का भी सतर्कता अधिकारियों ने पता लगाया है.
अधिकारी ने बताया कि तकनीकी शाखा इन इमारतों और भूखंडों की विस्तृत माप कर रही है. ओडिशा सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने पटेल के 14.48 लाख रुपये मूल्य के तीन चार पहिया वाहन, दो ट्रैक्टर और 14 लाख रुपये मूल्य के दो ट्रेलर का भी पता लगाया है। . छापेमारी के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार के 7.81 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषणों के साथ 37.68 लाख रुपये की बैंक और बीमा जमा राशि भी जब्त की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Odisha, Vigilance RaidFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 07:07 IST