बीयर लवर को सरकार का करंट अब 100 नहीं इतने में मिलेगी बोतल घिसीपिटी है वजह
Karnataka Beer New prices News: कर्नाटक् में बीयर की कीमतों में 45% तक वृद्धि की जा रही है. पहले 100 रुपये की बीयर बोतल 145 रुपये में मिलेगी. इससे बीयर की बिक्री में 10% की कमी हो सकती है। नया रेट 20 जनवरी से लागू होगा. बीयर की सेल में बढ़ोतरी के बवजूद सरकार ने यह कदम उठाया है.
