ओडिशाः कोयले से लदे ट्रक ने तिपहिया वाहन में मारी टक्कर 5 लोगों की हुई मौत ड्राइवर हुआ फरार
ओडिशाः कोयले से लदे ट्रक ने तिपहिया वाहन में मारी टक्कर 5 लोगों की हुई मौत ड्राइवर हुआ फरार
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर पत्थरखंबा चौक पर उस समय हुई, जब कोयले से लदे एक ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी.
हाइलाइट्सओडिशा के ढेंकनाल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर पत्थरखंबा चौक पर यह हादसा हुआ.कोयले से लदे ट्रक ने तिपहिया वाहन में जबरदस्त टक्कर मार दी.सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक और हेल्पर फरार हो गए.
भुवनेश्वर. ओडिशा के ढेंकनाल जिले में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर पत्थरखंबा चौक पर उस समय हुई, जब कोयले से लदे एक ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान आदिकंद सामल (48), पहाली सामल (45), अनंत सामल (35), अंकुर सामल (54) और कालिया सामल (14) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि ये सभी बंगुरा गांव के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक तथा सहायक फरार हैं और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर गहरा दुख प्रकट किया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हादसे की खबर से बहुत ही दुखित हूं. सभी की अमर आत्मा की सदगति के लिए मैं कामना करता हूं. शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. वहीं हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने हादसे का कारण बने ट्रक में जमकर तोड़फोड़ की. कामाख्यानगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिलाधिकारी सरोज सेठी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को एक लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
वहीं बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कंटेनर (बड़े ट्रक) ने श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गये, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शक्ति फार्म से श्रद्धालुओं का जत्था ट्रैक्टर-ट्रॉली से बरेली जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में उत्तम नगर गुरुद्वारे दर्शन के लिए जा रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Odisha, Road accidentFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 17:18 IST