यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्राची ने कराया ऐसा मेकओवर वीडियो वायरल हुई थीं ट्रोल

Viral Video : यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉपर करने वाली प्राची निगम एक बार फिर इंटरनेट पर सुर्खियों में हैं. उनका एक मेकओवर वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो इन्फ्लूएंसर और म्युजिशियन अनीश भगत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है.

यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्राची ने कराया ऐसा मेकओवर वीडियो वायरल हुई थीं ट्रोल
Viral Video : यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 98.5% लाकर टॉपर बनीं प्राची निगम तो याद ही होंगी. जो चेहरे पर अधिक बाल होने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. अब इस लड़की ने मेकओवर के साथ मजबूत संदेश दिया है. पिछले दिनों इन्फ्लूएंसर और म्युजिशियन अनीश भगत महमूदाबाद स्थित प्राची निगम के घर पहुंचे. उन्होंने प्राची को सबसे अलग अंदाज में मेकओवर दिया. उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर अपलोड किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह प्राची के घर पहुंचते हैं और उन्हें एक फूल देते हैं. साथ ही वह वीडियो में कहते हैं- मैंने फैसला किया है कि मैं उन्हें ग्लो-अप दूंगा और पूरा देश देखेगा. इस वीडियो में प्राची को आंखों में मस्कारार लगाते, परफ्यूम लगाते और बाल बनाते देखा जा सकता है. लेकिन वीडियो में ट्विस्ट तब आता है, जब वह अगले ही पल पता चलता है कि उनका कोई मेकओवर नहीं हुआ है. वह बिल्कुल पहले जैसी ही दिखती हैं. वह हंसते हुए कहती हैं- मैं वैसी ही दिख रही हूं. वह आगे कहती हैं- ‘डियर वुमन… कभी उस चीज को जोड़ने की कोशिश मत करो जो टूटी ही न हो. अनीश ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो अनीश भगत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मुझे उम्मीद है कि इस बार और हमेशा के लिए ट्रोलर्स की बोलती बंद हो जाएगी. यह उन सभी के लिए है जो असुरक्षाओं से भरे हुए हैं और चमकने का इंतजार कर रहे हैं. आप सभी को अपने साथ थोड़ा बेहतर व्यवहार करने की जरूरत है. अपने आप पर अधिक कठोर मत बनो. यूजर्स को पसंद आ रहा वीडियो अनीश भगत का यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. कई यूजर्स ने कमेंट किया कि उन्हें प्राची और अनीश का यह अंदाज काफी पसंद आया. एक महिला यूजर ने कमेंट किया है कि अनीश आपको अंदाजा नहीं है कि आपने हम महिलाओं को इस रील के जरिए कितना हील किया है. Tags: Education news, Latest viral video, Social Viral, Up board result, UP newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 19:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed