अब हिमस्खलन से बचेंगे जवान भारतीय सेना ने लगाया नॉर्थ सिक्किम में पहला एवलॉन्च मॉनिटरिंग रडार
अब हिमस्खलन से बचेंगे जवान भारतीय सेना ने लगाया नॉर्थ सिक्किम में पहला एवलॉन्च मॉनिटरिंग रडार
सर्दियों में अक्सर हिमस्खलन की घटना सामने आती है. सीमा की सुरक्षा में तैनात सैनिक भी हिमस्खलन (एवलॉन्च) की चपेट में आते रहते हैं. लेकिन अब सेना ने इससे बचने की तैयारी कर ली है. भारतीय सेना ने नॉर्थ सिक्किम में पहला एवलॉन्च मॉनिटरिंग रडार लगाया है.
हाइलाइट्सभारतीय सेना ने नॉर्थ सिक्किम में पहला एवलॉन्च मॉनिटरिंग रडार लगाया है. यह मॉनिटरिंग रडार एवलॉन्च आने से ठीक 3 सेकंड पहले आगाह कर देगा.इस रडार को भारतीय सेना और डिफेंस जियो इंफॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट ने मिलकर स्थापित किया है.
नई दिल्ली. भारत का पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम पहाड़ी इलाका है. सर्दियों में अक्सर हिमस्खलन की घटना सामने आती है. सीमा की सुरक्षा में तैनात सैनिक भी हिमस्खलन (एवलॉन्च) की चपेट में आते रहते हैं. लेकिन अब सेना ने इससे बचने की तैयारी कर ली है. भारतीय सेना ने नॉर्थ सिक्किम में पहला एवलॉन्च मॉनिटरिंग रडार लगाया है. यह मॉनिटरिंग रडार एवलॉन्च आने से ठीक 3 सेकंड पहले आगाह कर देगा.
इस रडार को भारतीय सेना और डिफेंस जियो इंफॉर्मेटिक्स एंड रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट ने मिलकर स्थापित किया है. इसे 15000 फीट की उंचाई पर स्थित सेना के पोस्ट पर लगाया गया है. यह अपने तरह का पहला ऐसा रडार है जो किसी भी एवलॉन्च आने से ठीक तीन सैंकड पहले इसकी जानकारी दे देगा. माना जा रहा है कि एवलॉन्च मॉनिटरिंग रडार लगाने से जान माल की हानि को रोका जा सकता है.
गौरतलब है कि नॉर्थ सिक्किम से सैनिकों के हिमस्खलन की चपेट में आने की खबरें आती रहती है. साल 2020 में सैनिकों का एक ग्रुप हिमस्खलन की चपेट में आ गया था. इस ग्रुप के 17 से 18 जवान हिमस्खलन में दब गए थे. बाद में सबको सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया था. इसी साल लुगनक ला क्षेत्र में हिमस्खलन की चपेट में आने से सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक जवान की मौत हो गई थी.
एवलॉन्च मॉनिटरिंग रडार एक प्रभावी तकनीक है जिससे हिमस्खलन का पता आसानी से लग जाता है. रडार किसी भी मौसम में और दिन के किसी भी समय काम करता है, इसकी सीमा 5 से 10 किमी तक होती है और यह एक ही उपकरण के साथ बड़े हिमस्खलन को कवर करता है. हिमस्खलन की स्थिति में यह लोगों को अलर्ट करता है. स्मार्टफोन और टैबलेट से भी इसका संचालन किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Avalanche, Indian army, SikkimFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 16:18 IST