Noida Twin Towers Demolition LIVE: आज दोपहर 2ः30 बजे 9 सेकेंड में जमींदोज हो जाएंगे ट्विन टाॅवर काउंटडाउन शुरू

मुंबई की कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग और दक्षिण अफ्रीकी सहयोगी जेट डिमोलिशन ने शनिवार को दोनों टॉवरों के ध्वस्तीकरण की पूरी तैयारी कर ली. 32 मंजिला एपेक्स (100 मीटर) व 29 मंजिला सियान (97 मीटर) टॉवर में 3700 किलोग्राम विस्फोटक लगाकर तारों से जोड़ दिया गया है. मुख्य तार को एक बटन से जोड़ दिया गया है, जिसे दूर से प्रेस करने के साथ ही ब्लास्ट होगा और ट्विन टॉवर 9 सेकेंड में जमींदोज हो जाएंगे.

Noida Twin Towers Demolition LIVE: आज दोपहर 2ः30 बजे 9 सेकेंड में जमींदोज हो जाएंगे ट्विन टाॅवर काउंटडाउन शुरू
हाइलाइट्समैसूर के चित्रदुर्ग में एक नामी मठ के प्रमुख पुजारी और 5 पर लगा है आरोपहाई स्कूल की दो लड़कियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है मठ द्वारा संचालित छात्रावास के वार्डन ने भी पुजारी को सहयोग दिया नई दिल्ली. मंदिर, मठ, देवालय जैसी पवित्र जगहों से इंसान की आस्था जुड़ी होती हैं. यहां लोग श्रद्धा से जाते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं. इसलिए ऐसी जगहों पर लोग किसी तरह के गंदी हरकतो की कल्पना नहीं करते. खासकर मंदिर या मठ के पुजारी से तो इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं करते लेकिन मंदिर या मठ के पुजारी ही जब गंदी हरकतें करने लगे तो आस्था को धक्का लगता है. दरअसल, मैसूर के चित्रदुर्ग स्थित एक मठ के प्रमुख पुजारी ने ऐसा गंदा काम किया है जिससे लोगों के विश्वास को गहरा धक्का लगा है. इस पुजारी समेत 5 लोगों के खिलाफ हाई स्कूल की लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. टीओआई की खबर के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि चित्रदुर्ग स्थित एक प्रमुख मठ के मुख्य पुजारी उन पांच लोगों में शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने ‘प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (पॉक्सो) एक्ट’ के तहत हाई स्कूल की लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. जिला बाल संरक्षण इकाई के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर यहां नजराबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों में मठ द्वारा संचालित एक छात्रावास का वार्डन भी शामिल है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाई स्कूल की दो लड़कियों की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है जिसमें लड़कियों ने आरोप लगाया कि मुख्य पुजारी उनका कुछ सालों से  यौन शोषण कर रहे थे जबकि कुछ अन्य इस काम में कथित रूप से सहयोग कर रहे थे. पुजारी की गंदी हरकतों से तंग आकर लड़कियों ने मैसूर स्थित गैर-सरकारी संस्था ‘ओडानाडी सेवा संस्थान’ से संपर्क किया और शुक्रवार की रात काउंसलिंग के दौरान दुर्व्यवहार के बारे में बताया. इसके बाद ओदानाडी ने बाल संरक्षण अधिकारियों से संपर्क किया. मैसूर पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई पूरी करने के बाद इस मामले को चित्रदुर्ग स्थित संबंधित उस पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया है, जहां यह घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी के बार में सूचना नहीं मिली है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Karnataka, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 06:45 IST