Noida Twin Tower: ट्विन टॉवर में 9640 किए गए हैं होल 3700 किलो बारुद का होगा इस्तेमाल 5 प्वाइंट में जानिए कैसे होगा ध्वस्त

Noida Twin Tower News: नोएडा के 32 और 30 मंजिला सुपरटेक ट्विन टॉवर को 28 अगस्त को दोपहर लगभग 2.30 बजे महज 10-12 सेकंड में ब्लास्ट कर उड़ा दिया जाएगा. इंजीनियरों के मुताबिक इसमें कुल 9640 होल किए गए हैं और इसमें लगभग 3,700 किलो बारुद का इस्तेमाल किया गया है. ब्लास्ट के मौके पर 16 एक्सपर्ट की टीम मौजूद रहेगी.

Noida Twin Tower: ट्विन टॉवर में 9640 किए गए हैं होल 3700 किलो बारुद का होगा इस्तेमाल 5 प्वाइंट में जानिए कैसे होगा ध्वस्त
हाइलाइट्सटॉवर को ध्वस्त करने के लिए कुल 9640 होल किए गए हैं.लगभग 3,700 किलो बारुद का इस्तेमाल किया जाएगा. ब्लास्ट के मौके पर 16 एक्सपर्ट की टीम मौजूद रहेगी. नई दिल्ली. नोएडा में सुपरटेक ट्विन टॉवर को ब्लास्ट कर उड़ाने पर देश भर की निगाहें टिकी हैं. 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे इसे ध्वस्त किए जाने की उम्मीद है. भारत में ये ऐसा पहला मामला होगा जहां इतनी बड़ी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को कोर्ट के आदेश के बाद ब्लास्ट कर ढहाया जाएगा. आइए आपको बताते हैं ट्विन टॉवर ध्वस्त करने से जुडे़ 5 रोचक तथ्य. दोनो टॉवर को ढ़हाने में लगेंगे महज 10-12 सेकेंड नोएडा के 32 और 30 मंजिला सुपरटेक ट्विन टॉवर को 28 अगस्त को दोपहर लगभग 2.30 बजे महज 10-12 सेकंड में ब्लास्ट कर उड़ा दिया जाएगा. ब्लास्ट के बाद बिल्डिंग का ढांचा एक साथ नहीं गिरेगा और इसे पूरी तरह से गिरने में कम से कम 4-5 सेकेंड लगेंगे. टॉवर में 9640 किए गए हैं होल ट्विन टॉवर को ध्वस्त करने का काम मुंबई स्थित एडिफिस इंजीनियरिंग और उसकी सहयोगी साउथ अफ्रीका की कंपनी की जेट डिमोलिशंस को दिया गया है. कंपनी के इंजीनियरों के मुताबिक इसमें कुल 9640 होल किए गए हैं और इसमें लगभग 3,700 किलो बारुद का इस्तेमाल किया गया है. ब्लास्ट के मौके पर 16 एक्सपर्ट की टीम मौजूद रहेगी जिसमें 10 भारतीय और 6 साउथ अफ्रीका के एक्सपर्ट होंगे. मलबा हटाने के लिए ट्रक लगाएंगे 1300 चक्कर रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्ट के बाद एपेक्स (32 मंजिला) और सियान (29 मंजिला) से लगभग 35 हजार क्यूबिक मीटर मलबा निकलेगा. ट्विन टॉवर ब्लास्ट होने के बाद मलबे को हटाने के लिए ट्रको के लगभग 1200 से 1300 फेरे लगाने होंगे. मलबे से लागत वसूलेगी कंपनी ट्विन टॉवर ब्लास्ट होने के बाद निकलने वाला मलबा बेकार नहीं जाएगा. ब्लास्ट के बाद करीब 4 हजार टन लोहा और इस्पात निकलने की उम्मीद है. इसका इस्तेमाल एडिफिस ब्लास्ट करने में होने वाले खर्च को निकालने में करेगा. आप-पास की सोसाइटी ने बढाए मदद के हाथ ट्विन टॉवर ब्लास्ट के दिन इमरेल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के लगभग 5,000 रेजिडेंट को ब्लास्ट से एक दिन पहले या ब्लास्ट वाले दिन कुछ घंटे पहले अपने घर छोडने होंगे. इमरेल्ड कोर्ट बिल्डिंग परिसर में ही ब्लास्ट कर उडाए जाने वाले ट्विन टॉवर स्थित है. आस-पास की सोसायटी के लोगों ने आगे बढ़ते हुए लोगों को अपने यहां ठहराने के इंतजाम किए हैं. पार्श्वनाथ प्रेस्टिज और पूर्वांचल सिल्वर सिटी में रुकने वाले लोगों के लिए खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है. वहीं किसी अनहोनी से निपटने के लिए नोएडा के सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स हॉस्पिटल में 50 बेड रिजर्व रखे गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Noida news, Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 15:09 IST