नोएडा की इस सोसाइटी में दर्दनाक हादसा लिफ्ट में कुत्ते का खतरनाक अटैक

वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि जब लिफ्ट एक मंजिल पर कुछ सेकंड के लिए खुलती है तो लिफ्ट में एक लड़की पर एक पालतू कुत्ता हमला कर देता है. लिफ्ट खुलते ही कुत्ता लड़की पर कूद पड़ा और उसे बुरी तरह से काट लिया.

नोएडा की इस सोसाइटी में दर्दनाक हादसा लिफ्ट में कुत्ते का खतरनाक अटैक
नोएडाः उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसायटी में कुत्ते के काटने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में नोएडा के एक हाउसिंग सोसायटी में कुत्ते ने एक लड़की पर बेरहमी से हमला कर दिया. इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और यह नोएडा के सेक्टर 107 में लोटस 300 सोसायटी में हुई. वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि जब लिफ्ट एक मंजिल पर कुछ सेकंड के लिए खुलती है तो लिफ्ट में एक लड़की पर एक पालतू कुत्ता हमला कर देता है. लिफ्ट खुलते ही कुत्ता लड़की पर कूद पड़ा और उसे बुरी तरह से काट लिया. Dog attack a teenager in Noida sector-107 society . #Noida #dogattack pic.twitter.com/Il594emIv1 — Jyoti Karki (@Jyoti_karki_) May 7, 2024

कुत्ते ने जैसे ही झपट्ट मारा लड़की ने तुरंत उसे पीछे धकेल दिया और फिर दर्द के चलते अपना हाथ पकड़ लिया. इस दौरान एक आदमी लिफ्ट के अंदर दौड़ते हुए आया और कुत्ते को लिफ्ट से भगाया. शख्स को देखकर लगता है कि वो कुत्ते का मालिक है. दोबारा खुलने से पहले लिफ्ट के दरवाजे कुछ देर के लिए बंद हो जाते हैं और कुत्ता तेजी से वापस अंदर चला जाता है. हालाँकि, द्वार बंद होते ही वह दूर चला जाता है. यह उन कई कुत्तों के हमलों में से एक है जो हाल ही में क्षेत्र में हो रहे हैं.

कमजोर दिल वाले ना देखें ये वीडियो... नोएडा की इस सोसाइटी में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट में कुत्ते का खतरनाक अटैक

लड़की सीसीटीवी फुटेज में डर से कांपते हुए और अपना घाव देखते हुए नजर आ रही है. वह दर्द के चलते रो रही है और फिर अपना आंसू पोछती है. वहीं जब लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचती है तो वह बाहर निकल जाती है. घटना को लेकर अभी तक सोसायटी या पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है.

Tags: Noida Police, Viral video newsFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 08:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed