नोएडा में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां

Noida News: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक लेदर कंपनी में सुबह के वक्त अचानक आग लग गई. इसके बाद मौके पर पुलिस विभाग और दमकल की 15 गाड़ियां पहुंच गईं. काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

नोएडा में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां
नोएडा. नोएडा में एक कंपनी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. यहां लेदर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में सुबह तकरीबन 4 बजे के आस-पास आग लग गई. घटना की खबर लगते ही दमकल विभाग की तकरीबन 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ. गनीमत रही कि किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रविवार सुबह नोएडा के सेक्टर 65 इलाके में लेदर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी की इमारत में आग लग गई. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे करके आग की लपटें बढ़ती चली गईं. आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थीं कि बहुत दूर तक दिखाई दे रही थीं. इस घटना में कंपनी के भीतर रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है. #WATCH | Uttar Pradesh: Fire broke out in a building in Noida Sector 65. Fire tenders reached the spot and efforts to douse off the fire are underway. Details awaited. pic.twitter.com/UYFJYQsQKJ — ANI (@ANI) April 28, 2024

लोगों ने फौरन पुलिस को सूचित कर दिया. इसके बाद मौके पुलिस विभाग और दमकर विभाग की 15 गाड़ियां पहुंच गईं. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने कहा कि हमें सुबह करीब साढ़े चार बजे एक लेदर बनाने वाली कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी. 15 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग बुझा दी गई है. उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.

गौरतलब है कि शनिवार को नोएडा सेक्टर 62 में भी आगजनी की घटना हुई थी. यहां एक निर्माणाधीन 20 मंजिला बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में आग लग गई थी. इसके बाद तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी जा सकी थी. हालांकि राहत की बात ये है कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी.

. Tags: Greater noida news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 10:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed