सब इंस्पेक्टर ने लूट ली कैब हुआ तगड़ा एक्शन 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड DCP हटाई गई

Noida News : कैब ड्राइवर महिला सवारी को लेकर आधी रात को जैसे ही नोएडा गौर सिटी के एलेवेंथ एवेन्यू पहुंचा दो गाड़ियों ने उसे घेर लिया. हमलावरों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर भी शामिल था. उन्होंने मारपीट की और लेडीज सवारी को उतार कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. 6 बाद ऐसा एक्शन हुआ कि नोएडा पुलिस प्रशासन भी हिल गया है.

सब इंस्पेक्टर ने लूट ली कैब हुआ तगड़ा एक्शन 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड DCP हटाई गई
नोएडा. नोएडा में एक बार फिर से खाकी दागदार हुई है. एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर कैब चालक से 7000 रुपये लूट लिए. कैब में सवार लड़की को जबरन उतारकर अपनी प्राइवेट कार में बैठाया और सुनसान पर जगह ले गए. कैब चालक की ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई. वसूली करने वाले ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लिया. उसके दो साथियों की तलाश जारी है. डीसीपी समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. घटना में इस्तेमाल दो प्राइवेट कार पुलिस ने सीज कर ली हैं. इतना ही नहीं, 3 दिन तक वारदात छिपाने को लेकर बिसरख थाना प्रभारी अरविंद्र कुमार और गौर सिटी-1 के चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है. DCP सेंट्रल सुनीति को पद से हटा दिया गया है. कैब ड्राइवर राकेश तोमर ने अपनी तहरीर में बताया कि 2 अगस्त की रात 1.00 बजे वह लेडीज सवारी लेकर नोएडा गौर सिटी इलेवेंथ एवेन्यू जैसे ही पहुंचा, 5 लोग दो गाड़ियों में मेरे पास आए. मारपीट करते हुए लेडीज सवारी को उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया. एक शख्स ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. मेरे 7000 रुपये छीन लिए. 3 अगस्त को कैब ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया. पुलिस ने सोसाइटी के CCTV फुटेज खंगाले तो सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा घटना में शामिल पाया गया. थाना बिसरख क्षेत्र में ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और उसके दो साथी अभिनव और आशीष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था. इनके खिलाफ धारा 309 और 352 बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. घटना मे इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो और हुंडई वेन्यू कार को सीज किया गया. तत्काल उसे सेवा से बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि उसके अन्य दो साथियों अभी भी फरार हैं. कैब चालक और किसान नेताओं ने केंद्रीय मंत्री से भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. 5 अगस्त को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में भी गए थे. जांच एसीपी-2 बिसरख को सौंपी गई थी और घटना सत्य पाई गई. Tags: Noida news, Noida Police, UP newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 16:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed