Nitish Kumar Mission 2024: नीतीश कुमार का मिशन 2024 आज से शुरू भाजपा विरोधियों को एक मंच पर लाने के लिए इन नेताओं से करेंगे मुलाकात

Nitish Kumar Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शाम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करने वाले हैं. राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से भी मिलेंगे. नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों और पार्टी प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. इसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी के साथ-साथ अगर नवीन पटनायक उपलब्ध रहे तो उनसे भी मुलाकात करेंगे.

Nitish Kumar Mission 2024: नीतीश कुमार का मिशन 2024 आज से शुरू भाजपा विरोधियों को एक मंच पर लाने के लिए इन नेताओं से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शाम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करने वाले हैं. राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से भी मिलेंगे. नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों और पार्टी प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. इसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमार स्वामी के साथ-साथ अगर नवीन पटनायक उपलब्ध रहे तो उनसे भी मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली निकलने से पहले नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से भी मुलाकात की है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने न्यूज-18 हिंदी के साथ बातचीत में कहा है कि राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी ओपी चौटाला के अलावा भी कई नेताओं और मुख्यमंत्रियों ने नीतीश कुमार को फोन पर बधाई दी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एचडी देवेगोड़ा और पं बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार शुभकामना दी है. देश के कई और क्षेत्रीय दलों के नेताओं ने नीतीश कुमार से मिलने की इच्छा व्यक्त किया है. हालांकि, उनकी व्यस्तता के चलते इस बार सब से मुलाकात हो पाना संभव नहीं लग रहा है.’ राहुल गांधी और नीतीश कुमार के बीच सोमवार शाम को मुलाकात होने वाली है. नीतीश कुमार का मिशन 2024 आपको बता दें कि नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में विपक्षी एकता को मजबूती देने के लिए कई और नेताओं से मुलाकात करेंगे. आज ही उनकी मुलाकात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से होने वाली है, जिसको लेकर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने पुष्टि कर दी है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि नीतीश कुमार मंगलवार को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी शिष्टाचार मुलाकात कर सकते हैं. विपक्षी एकता को एकजुट करेंगे गौरतलब है कि नीतीश कुमार की कोशिश है कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक साथ और एक मंच पर लाया जाए. हालांकि, कई विपक्षी दलों के नेताओं और गैरकांग्रेसी और गैरबीजेपी गठबंधन यानी थर्ड फ्रंट की बात भी कर रहे हैं, जिसमें केसीआर भी शामिल हैं. नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे. (फाइल फोटो) कौन होगा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार? अगर नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी की बात करें तो अभी तक किसी नेता ने खुले तौर पर कुछ नहीं बोला है. पटना में हाल ही संपन्न जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने साफ कर दिया था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. इसके साथ ही जेडीयू ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस और लेफ्ट को साथ रखकर ही आगे बढ़ना होगा तभी बीजेपी के विकल्प के तौर पर एक मजबूत गठबंधन हो पाएगा. ये भी पढ़ें: सरोगेट से जुड़े Advertisements पर मोदी सरकार की सख्ती, अब भ्रामक विज्ञापनों पर कठोर कार्रवाई होगी दिल्ली निकलने से पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में जनता दरबार भी लगाया. नीतीश कुमार सोमवार को 3 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. उससे ठीक पहले नीतीश कुमार लालू यादव से मुलाकात की है. नीतीश कुमार और लालू यादव की इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है. दिल्ली आने के बाद विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Chief Minister Arvind Kejriwal, CM Nitish Kumar, Mamta Banerjee news hindi, Nitish kumar, Rahul gandhi, Sharad pawar, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 14:27 IST