नागपुर से पुणे आने-जाने वालों को नितिन गडकरी ने दी गुड न्यूज़ अब 14 की जगह महज 8 घंटे में पूरा होगा सफर
नागपुर से पुणे आने-जाने वालों को नितिन गडकरी ने दी गुड न्यूज़ अब 14 की जगह महज 8 घंटे में पूरा होगा सफर
Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर और पुणे के यात्रियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. गडकरी ने कहा कि नागपुर मुंबई समृद्धि महामार्ग को नए प्रस्तावित पुणे औरंगाबाद एक्सेस कंट्रोल ग्रीन एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा जिससे महज आठ घंटे में नागपुर से पुणे की दूरी तय की जा सकेगी. फिलहाल नागपुर से पुणे पहुंचने में करीब 14 घंटे लगते हैं. ऐसे में नई प्रस्तावित कनेक्टिविटी के साथ यह समय में लगभग 6 घंटे की कटौती करेगा.
हाइलाइट्समहामार्ग से समय की होगी भारी बचतबड़े कारोबारियों को गडकरी ने लिखा है पत्र
नागपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर और पुणे के यात्रियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नागपुर से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा का समय घटकर आठ घंटे का हो जाएगा. गडकरी ने कहा कि नागपुर मुंबई समृद्धि महामार्ग को नए प्रस्तावित पुणे औरंगाबाद एक्सेस कंट्रोल ग्रीन एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जो आठ घंटे में नागपुर से पुणे की दूरी तय करने में मदद करेगा. फिलहाल नागपुर से पुणे पहुंचने में करीब 14 घंटे लगते हैं. ऐसे में नई प्रस्तावित कनेक्टिविटी के साथ यह समय में लगभग 6 घंटे की कटौती करेगा.
गडकरी ने एक ट्वीट में घोषणा करते हुए लिखा, ‘आठ घंटे में नागपुर से पुणे की यात्रा संभव होगी. वर्तमान में नागपुर से पुणे जाने वाले यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए, नागपुर- मुंबई समृद्धि महामार्ग को छत्रपति संभाजीनगर ‘औरंगाबाद’ के पास नए प्रस्तावित पुणे-छत्रपति संभाजीनगर ‘औरंगाबाद’ एक्सेस कंट्रोल ग्रीन एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि सड़क का निर्माण एनएचएआई द्वारा पूरी तरह से नए एलाइनमेंट के साथ किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नागपुर से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा आठ घंटे में हो जाएगी. फोटो ट्विटर
महामार्ग से समय की होगी भारी बचत
केन्द्रीय मंत्री नितिन गढ़करी ने हैसटैग प्रगति का हाइवे के साथ ट्वीट करते हुए कहा कि इससे पुणे से छत्रपति संभाजीनगर ‘औरंगाबाद’ ढाई घंटे में और नागपुर से छत्रपति संभाजीनगर ‘औरंगाबाद’ साढ़े पांच घंटे में समृद्धि महामार्ग से सफर करना संभव होगा.
बड़े कारोबारियों को गडकरी ने लिखा है पत्र
दरअसल, नितिन गडकरी अपने गृहनगर नागपुर और आसपास के इलाकों में निवेश के लिए बड़े घरानों को आमंत्रित कर रहे हैं. इस कड़ी में नितिन गडकरी ने टाटा समूह को अपने गृहनगर नागपुर और आसपास के क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा है कि इस शहर में अवसंरचना जमीन की उपलब्धता और संपर्क जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. गडकरी ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को हाल ही में चिट्ठी लिखी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Maharashtra News, Nagpur news, Nitin gadkari, Pune newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 16:19 IST