निमिषा प्रिया की बेटी को मां का इंतजार 10 सालों में नहीं टूटा भरोसा

Nimisha Priya Case: यमन में मौजूद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की 13 साल की बेटी अपने मां का इंतजार तब से कर रही हैं जब वह 2 साल की थीं. कथित तौर पर आत्मरक्षा में हुई हत्या के मामले में निमिषा...

निमिषा प्रिया की बेटी को मां का इंतजार 10 सालों में नहीं टूटा भरोसा
हाइलाइट्स निमिषा प्रिया यमन की जेल में हत्या आरोप में कैद हैं उनकी बेटी ने मां को केवल तस्वीरों में देखा है 36 वर्षीय नर्स निमिषा केरल के पलक्कड़ की रहने वाली हैं Nimisha Priya Death Sentence: यमन में मौजूद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की 13 साल की बेटी का पिछले 10 सालों में भरोसा टूटा नहीं है. उसे पूरा भरोसा है कि उसकी मां जल्द ही भारत वापस लौटेंगी और उसके पास होंगी. यमन के एक नागरिक की हत्या के आरोप में निमिषा को मौत की सजा सुनाई गई है. हमसे खास बातचीत में निमिषा के पति टोमी थॉमस ने बताया कि जिस वक्त ये सजा सुनाई गई तब बच्ची केवल 2 साल की थी. निमिषा के पति टोमी थॉमस ने कहा, ‘पिछले सात सालों से हम हर संभव कानूनी कोशिश कर रहे हैं ताकि निमिषा को माफ किया जा सके और उन्हें सकुशल घर लाया जा सके. जब यह घटना हुई थी, हमारी बच्ची सिर्फ 2 साल की थी. उसने अपनी मां को केवल तस्वीरों में देखा है और वीडियो कॉल्स पर बात की है लेकिन उसे मां के प्यार और देखभाल की जरूरत है. हम तलाल अब्दो महदी के परिवार से संपर्क करना चाहते हैं और समाधान ढूंढना चाहते हैं. अगर वे ‘दिया’ या ‘ब्लड मनी’ मांगते हैं, तो हम देने को तैयार हैं.’ निमिषा की बेटी को पूरा विश्वास है कि उसकी मां को माफ कर दिया जाएगा और भारत और यमन की सरकारों की मदद से वह अपनी मां से फिर मिल पाएगी. भारत सरकार की मामले पर पूरी नजर… बीबीसी के मुताबिक, इस मामले में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. सोमवार को यमन के राष्ट्रपति राशद अल-अलीमी ने अदालत के फैसले को बरकरार रखा है. फैसले में निमिषा को मौत की सजा सुनाई गई है और इससे उनके परिवार और इस मा्मले के लिए लड़ रहे मानवाधिकार संगठनों के बीच चिंता बढ़ गई है. वे अब निमिषा की जान बचाने के लिए समाधान तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. कौन हैं निमिषा प्रिया निमिषा प्रिया एक भारतीय नर्स हैं जिन्हें यमन की अदालत ने एक यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई है. मामला 2017 में उस समय का है जब निमिषा ने दावा किया कि तलाल ने उन्हें और उनकी बेटी को धोखा दिया और परेशान किया. 36 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया केरल के पलक्कड़ की रहने वाली हैं. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, 2008 में जब वह 19 वर्ष की थीं तब अपने माता-पिता की मदद करने के लिए यमन चली गईं थीं. माता पिता दिहाड़ी मजदूरी किया करते थे. Tags: Kerala NewsFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 08:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed