कोयंबटूर सिलेंडर विस्फोट मामले की NIA करेगी जांच CM स्टालिन ने की सिफारिश

कोयंबटूर के उक्कदम इलाके में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के ठीक सामने रविवार तड़के करीब 4 बजे एक मारुति कार में धमाका हुआ था. वहां से दो गैस सिलेंडर, कंचे और कीलें मिली हैं. इस धमाके में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस इसे आतंकी हमला मान रही है, जिसमें ISIS मॉड्यूल पर शक जताया जा रहा है.

कोयंबटूर सिलेंडर विस्फोट मामले की NIA करेगी जांच CM स्टालिन ने की सिफारिश
चेन्नई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोयंबटूर में एक मंदिर के सामने कार में रखे सिलेंडर विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंपने की सिफारिश की है. तमिलनाडु सरकार ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष बल भी गठित करने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने खुफिया विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ में ये फैसला किया है. इसमें कई शहरों में महत्वपूर्ण और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी लगवाने का फैसला किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: NIA, Tamilnadu news, Terror AttackFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 15:26 IST