कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नवनिर्मित पेट्रापोल क्रॉसिंग यात्री टर्मिनल भवन और एक ‘मैत्री द्वार’ का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सीमा पार से हो रहे घुसपैठ को लेकर चिंता जताई. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब सीमा पार आवाजाही का कोई कानूनी तरीका नहीं होता है, तो अवैध प्रवास होता है. अवैध प्रवास भारत-बांग्लादेश शांति को नुकसान पहुंचाता है. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से कहना चाहता हूं कि 2026 में (राज्य सरकार में) बदलाव करें और हम घुसपैठ रोक देंगे. बंगाल में शांति तभी हो सकती है, जब यह घुसपैठ रुके…’
दरअसल, रविवार को गृह मंत्री शाह ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल और कार्गो गेट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. ‘पेट्रापोल क्रॉसिंग’ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा भू-पत्तन (लैंड पोर्ट) है और भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार और कमर्शियल कार्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है. पेट्रापोल (भारत)-बेनापोल (बांग्लादेश), व्यापार और यात्रियों के आवाजाही दोनों के मामले में भारत-बांग्लादेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण जमीन पर बना बॉर्डर क्रॉसिंग है. #WATCH | North 24 Parganas, West Bengal | Union Home Minister Amit Shah says, “…When there is no legal way of cross border movement, illegal migration takes place. Illegal migration harms Indo-Bangladesh peace. I want to say to the people of Bengal, make a change (in state… pic.twitter.com/nAZnB794WD
— ANI (@ANI) October 27, 2024
ये भी पढ़ें- जंग में पैसा कूटता है अमेरिका, यूक्रेन में की नुमाइश, अब चीन के दुश्मन को बेचेगा 17 हजार करोड़ के हथियार
इसी रास्ते से सबसे ज्यादा व्यापार
भारत और बांग्लादेश के बीच जमीन से लगभग 70 प्रतिशत (कीमत के हिसाब से) व्यापार इसी भू-पत्तन के जरिए होता है. यह गृह मंत्रालय की एक शाखा, भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के प्रशासनिक नियंत्रण में है. पेट्रापोल भू-पत्तन भारत का आठवां सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आव्रजन बंदरगाह भी है. भारत और बांग्लादेश के बीच सालाना 23.5 लाख से अधिक यात्रियों को आवाजाही की सुविधा प्रदान देता है. संबंधित आधिकारियों ने बयान में कहा है कि भू-पत्तन पेट्रापोल में नया यात्री टर्मिनल बिल्डिंग एक महत्वपूर्ण सुविधा केंद्र है, जो भारत और बांग्लादेश के बीच लोगों की यात्रा अनुभव को और भी बेहतर बनाएगा.
Tags: Amit shah
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 14:32 IST