13-11-2004: ट्रेन में घुसने के दौरान भगदड़ उन 5 मौतों से रेलवे ने क्या सीखा
13-11-2004: ट्रेन में घुसने के दौरान भगदड़ उन 5 मौतों से रेलवे ने क्या सीखा
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की घटना ने लोगों के पिछले तीन घावों को कुरेद दिया है, जो इसी रेलवे स्टेशन पर घटी थी. इस घटना ने साल 2004, 2010 और 2012 की घटना की याद दिला दी है. साथ आज की घटना से प्रभावित लोगों की आंखें रेलवे प्रशासन, नई दिल्ली रेलवे से सिर्फ एक सवाल कर रही है कि पिछले तीन बड़ी घटनाओं के बाद आपने क्या किया, आप क्या सबक सीखे? तीनों घटनाओं में एक ही समानता है- आखिर वक्त में गाड़ियों का प्लेटफॉर्म नंबर बदलना.