4 जून को आएंगे नतीजे पर उससे पहले बैठक में जुटे इंडिया गठबंधन और NDA

इंडिया गठबंधन अपनी मीटिंग को एक जून को आखिरी दौर की वोटिंग के दिन ही करने जा रहा है. वहीं, जयपुर में एनडीए की बैठक भी होनी है. दोनों गठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद की रणनीति में जुटने वाले हैं. चार जून को चुनाव का नतीजा आना है.

4 जून को आएंगे नतीजे पर उससे पहले बैठक में जुटे इंडिया गठबंधन और NDA
नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. एक जून को वोटिंग के  बाद चार जून को नतीजों की घोषणा की जाएगी. चुनाव खत्‍म होने के साथ ही सत्‍ता पक्षा और विपक्षी पार्टियों में अलग ही बेचैनी नजर आ रही है. एक जून को इंडिया गठबंधन एक बड़ी बैठक करने जा रहा है. खबर है कि बीजेपी के नेतृत्‍व वाले एनडीए गठबंधन ने भी चुनावी नतीजों से पहले एक बैठक रखी है. नतीजों से पहले एक जून को कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है. सूत्रों का दावा है कि आखिरी चरण की वोटिंग के दिन दिल्ली में इंडिया गठबंधन के आला नेता चुनाव की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 300 सीटें जीतने का भरोसा है. कांग्रेस के उच्च सूत्रों का दावा है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, NCP सुप्रीमों शरद पवार, शिवसेना UBT के उद्धव ठाकरे, NC नेता उमर अब्दुल्ला, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के कार्यालय की तरफ से अब तक हामी भर दी है. हालांकि ममता बनर्जी ने इंडिया गठंधन की बैठक में हिस्‍सा बनने से दूरी बना ली है. सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि ममता बनर्जी एक जून की बैठक का हिस्‍सा नहीं होंगी. इंडिया ब्लॉक की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से एक दिन पहले बुलाई गई है. सूत्रों का दावा है बैठक एक जून को इसलिए हो रही है क्‍योंकि दो जून को केजरीवाल को तिहाड़ जेल में समर्पण करना है. उधर, एनडीएम भी जयपुर में बैठक करने जा रहा है. चुनाव नतीजों को लेकर और नतीजों के बाद की रणनीति पर इस बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी. बैठक में बीजेपी के सभी घटक दल हिस्‍सा लेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी बीते 10 साल से केंद्र की सत्‍ता में हैं. बीजेपी को यह उम्‍मीद है कि बीजेपी लगातार तीसरी बार देश में सरकार बनाने जा रही है. Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Jp nadda, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mallikarjun khargeFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 22:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed