रांची में वाटर बिल के नाम पर साइबर ठगी अगर आएं ऐसे मैसेज तो रहिये सावधान!

Ranchi Cyber Crime News: राजधानी रांची में इन दिनों वॉटर कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर ठगी शुरू हो गई है. साइबर अपराधियों के झांसे में आकर आधा दर्जन लोग ठगे में जा चुके हैं. एक व्यक्ति तो 2 लाख से अधिक रुपए की ठगी के शिकार हो गए हैं. वहीं, साइबर अपराधियों की ओर से कई लोगों को ये मैसेज भेजे गए हैं.

रांची में वाटर बिल के नाम पर साइबर ठगी अगर आएं ऐसे मैसेज तो रहिये सावधान!