रांची में खुलीं शराब की दुकानें अब हैंडओवर-टेकओवर प्रोसेस का नया सिस्टम चालू
रांची में खुलीं शराब की दुकानें अब हैंडओवर-टेकओवर प्रोसेस का नया सिस्टम चालू
Jharkhand liquor sale: झारखंड की राजधानी रांची में शराब दुकानों के खुलते ही शराब के शौकीनों ने डेढ़ करोड़ रुपये की शराब खरीद डाली. उत्पाद विभाग ने 70 दुकानों का संचालन शुरू किया, लेकिन 1 सितंबर 2025 से शराब की खुदरा बिक्री निजी हाथों में जाएगी. इसके लिए नए सेल्समैन की भर्ती शुरू हो चुकी है. अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए विभाग सतर्क है और नई नीति से 2402 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है.