झारखंड में फिर शुरू होगी उत्पाद सिपाही भर्ती की प्रक्रिया जानिये डेट और बदलाव
झारखंड में फिर शुरू होगी उत्पाद सिपाही भर्ती की प्रक्रिया जानिये डेट और बदलाव
Jharkhand News: उत्पाद सिपाही भर्ती बहाली के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत के बाद पूरा झारखंड सकते में आ गया था. मामला जब सियासी तौर पर गरमाया तो हेमंत सोरेन सरकार ने मामले की समीक्षा करने को लेकर भर्ती प्रक्रिया को रोक दी. मामले में मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद अब उत्पाद सिपाही बहाली की प्रक्रिया फिर एक बार 10 सितंबर से शुरू की जा रही है.
रांची. 583 पदों के लिए उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ एक बार फिर 10 सितंबर से शुरू होगी. हालांकि पलामू के चियांकि एयरपोर्ट, जहां सबसे ज्यादा 05 अभ्यर्थियों की मौत हुई थी उस सेंटर की बहाली प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है. यहां के शेष बचे अभ्यर्थियों की दौड़ की प्रक्रिया अन्य 6 बहाली सेंटर पर की जाएगी. इसका मतलब यह कि इस बार ये बहाली पलामू के सेंटर पर न होकर 6 सेंटरों पर शिफ्ट कर दिया गया है. पलामू से शेष बचे 42 हजार अभ्यर्थियों की दौड़ 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी. सभी सेंटरों पर ऑक्सी मीटर और बीपी के मशीन की भी होगी व्यवस्था.
मामले की जानकारी देते हुए एडीजी कार्मिक आर के मल्लिक ने बताया कि पूर्व में प्रतिदिन 6 हजार अभ्यर्थियों की बहाली की जा रही थी, लेकिन अब प्रतिदिन 3 हजार अभ्यर्थियों की दौड़ होगी. वहीं, मुख्यमंत्री की तरफ से ये निर्देश दिया गया है कि दौड़ सुबह 8 बजे ज्यादा न हो. अब 3 सितंबर को होनेवाली बहाली प्रक्रिया 10 और 11 सितंबर को होगी, जबकि 4 सितंबर को होनेवाली बहाली प्रक्रिया 12 और 13 सितंबर को. जबकि पलामू में होनेवाली बहाली प्रक्रिया 19 और 20 सितंबर को होगी. लेकिन, ये बहाली पलामू के बजाय अन्य दूसरे सेंटरों पर होगी.
पिछली बार की तुलना में इस बार की बहाली में बदलाव
583 पदों के लिए उत्पाद सिपाही भर्ती की प्रक्रिया फिर से एक बार होगी शुरू.
उत्पाद सिपाही के 583 पदो के लिए, 5 लाख 13 हजार अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन.
4 लाख के करीब अभ्यर्थीयों के दौड़ की प्रक्रिया के लिए किया जा चुका है कॉल.
इन चार लाख अभ्यर्थियों में से 1 लाख 87 हजार 704 अभ्यर्थियों ने लिया दौड़ में हिस्सा.
अब भी 01 लाख 14 हजार उत्पाद सिपाही की बहाली की सहारिरिक दक्षता की परीक्षा होनी है बाकी.
इन अभ्यर्थियों की बहाली की प्रक्रिया 10 सितंबर से होगी शुरू.
प्रतिदिन अब 3 हजार अभ्यर्थियों की होगी बहाली, 6 सेंटरों पर होगी बहाली की प्रक्रिया.
पलामू के चियांकि एयरपोर्ट ग्राउंड का स्थान किया जाएगा परिवर्तित.
बाकी बचे 6 सेंटरों पर पलामू के अभ्यर्थियों की होगी बहाली.
पलामू के चियांकी एयरपोर्ट में बहाली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या है 42 हजार.
19 और 20 सितंबर को होगी इन अभ्यर्थियों की होगी बहाली प्रक्रिया.
6 सेंटरों में जहां आयोजित हो रही बहाली उन सेंटरो में रांची के स्मार्ट सिटी क्षेत्र.
बता दें कि झारखंड जगुआर स्थित कैंप में, पदमा हजारीबाग, गिरिडीह पुलिस लाइन साहिबगंज जैप 09, सीटीसी जमशेदपुर मुसाबनी में आयोजित होगी. अबतक 12 अभ्यर्थियों की मौत हुई है. कुछ की स्पॉट और कुछ की अस्पताल में मौत हुई है. बताया जाता है कि हार्ट अटैक से ज्यादा लोगों की मौत का अनुमान है. वहीं, एडीजी ने बताया कि अबतक जो डॉक्टर से जानकारी मिली है उसके अनुसार हार्ट अटैक से सबसे ज्यादा मौत की बात सामने आई है. हालांकि, इसकी पुष्टि बेसरा और फोरेंसिक के रिपोर्ट एक बाद ही होगी जिसमें अभी थोड़ा समय लगेगा.
वहीं, इसके साथ ही उन्होंने कहा की सेंटर पर ऑक्सीमीटर के साथ बीपी की मशीन भी रहेगी, ताकि जिस अभ्यर्थी को कोई भी परेशानी महसूस हो तो वो बीपी और ऑक्सीजन की माप करवा सके. वहीं, एडीजी ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि जिन भी किसी अभ्यर्थियों को हार्ट या चेस्ट से संबंधित कोई समस्या हो तो चिकित्सक की सलाह लेने के बाद ही बहाली में शामिल हो.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 08:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed