जून और जुलाई में कैंसल रहेंगी कई ट्रेनें इस लिस्ट को देखकर बनाइये जर्नी प्लान

Indian Railway News: कई ट्रेन रीशेड्यूल किया गया है, जबकि 9 ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाने और 8 ट्रेनों को घंटों रीशेड्यूल कर चलाया जाएगा. रेल यात्री इन ट्रेनों की सूची देखकर यात्रा की योजना बनाएंगे तो उनके लिए सहूलियत होगी. आगे ट्रेन की लिस्ट देखिये.

जून और जुलाई में कैंसल रहेंगी कई ट्रेनें इस लिस्ट को देखकर बनाइये जर्नी प्लान
रांची. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंडूल रेलवे स्टेशन में 22 जून से लेकर 3 जुलाई तक एनआई और प्रीएन आई काम कर रेलवे संकरेल से संतरागाछी लिंक लाइन को अंडूल स्टेशन से जोड़ने का काम करेगी. इसके चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल के खुलने और गुजरने वाली 32 ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दिया गया है. बता दें कि कई ट्रेन रीशेड्यूल किया गया है, जबकि 9 ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाने और 8 ट्रेनों को घंटों रीशेड्यूल कर चलाया जाएगा. मालूम हो कि रद्द ट्रेनें उसी दिन अपने गंतव्य स्टेशन से खुलती हैं और चक्रधरपुर रेल मंडल उसी दिन या फिर दूसरे दिन पहुंचती हैं. आइये पूरी सूची देखते हैं. निम्न ट्रेनें रहेंगी रद्द 29 जून से 1 जुलाई तक ट्रेन नं 22892/22891 रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 जून से 25 जून और 29 जून से 1 जुलाई तक ट्रेन नंबर 12857/12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 23 से 25 जून और 29 जून से 1 जुलाई तक ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा बड़बील जनशताब्दी एक्सप्रेस 23 से 25 जून और 29 जून से 1 जुलाई चक ट्रेन नंबर 12883/12884 संतरागाछी-पुरूलिया-संतरागाछी एक्सप्रेस Tags: Indian Railway news, Jharkhand news, Ranchi news, Train CancelledFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 14:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed