चाईबासा में बच्चों पर HIV का कहर केंद्र की चेतावनी को राज्य ने किया नजरअंदाज!
Jharkhand News : चाईबासा में थैलीसीमिया पीड़ित मासूम बच्चों के HIV संक्रमण को लेकर देशभर में हड़कंप मचा है. न्यूज 18 ने एक्सूक्लूसिव रिपोर्ट के जरिए मासूम बच्चों के गुनहगारों के चेहरे से पर्दा उठाने की कोशिश की है. वह चिट्ठी भी सामने आ गई है जिसमें केंद्र सरकार की ओर से इस घटना को लेकर राज्य सरकार को पहले ही आगाह किया गया था.