बड़कागांव विधानसभा सीट: बीजेपी ने सुदेश महतो के रिश्तेदार पर जताया भरोसा
बड़कागांव विधानसभा सीट: बीजेपी ने सुदेश महतो के रिश्तेदार पर जताया भरोसा
Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में सियासी बिसात बिछ चुकी है और बड़कागांव विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुदेश महतो के रिश्तेदार रोशन लाल चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. उनका मुकाबला कांग्रेस की वर्तमान विधायक अंबा प्रसाद से हो सकता है जिससे यहां की सियासी लड़ाई दिलचस्प हो गई है.
हाइलाइट्स बड़कागांव विधानसभा सीट पर सुदेश महतो के रिश्तेदार को बीजेपी का टिकट. बीजेपी के रोशन कुमार की कांग्रेस की अंबा प्रसाद से हो सकती है सियासी टक्कर. रोशन कुमार ने दो बार आजसू से अजमाई किस्मत पर दोनों बार मिली थी हार.
जावेद खान/रामगढ़. हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा सीट से बीजेपी ने आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो के मौसा और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के बड़े भाई रोशन लाल चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इससे पहले रोशन लाल चौधरी आजसू पार्टी के टिकट पर वर्ष 2014 और 2019 में चुनाव लड़ चुके हैं और दोनों बार उनकी हार हुई थी. वर्ष 2014 में रोशन लाल चौधरी ने वर्तमान विधायक अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी के हाथों महज 411 वोटो से हार गए थे, जबकि वर्ष 2019 में अंबा प्रसाद ने रोशन लाल चौधरी को 31514 वोट से पराजित कर दिया था. वर्ष 2019 में रोशन लाल चौधरी को 67, 348 वोट मिले थे.
हालांकि, वर्ष 2019 के चुनाव में आजसू से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा के लोकनाथ महतो भी चुनाव लड़े थे और उन्होंने तकरीबन 31,762 वोट लाया था. लोकनाथ महतो के भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लड़ने के कारण ही रोशन लाल चौधरी 2019 में चुनाव हार गए थे. भाजपा ने बड़कागांव सीट इस बार आजसू से अपने खाते में ले लिया, जबकि उम्मीदवार आजसू के खाते से लेकर रोशन लाल चौधरी को ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि भाजपा का प्रयोग कितना कामयाब होता है.
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड, हजारीबाग जिले के केरेडारी और बड़कागांव प्रखंड समेत चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के कुछ एक पंचायत क्षेत्र में फैला हुआ है. पूरे विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पर कुल 3,85,378 मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता वैश्य (तेली), कुशवाहा (कोयरी महतो) आदिवासी और मुस्लिम हैं.
Tags: Jharkhand news, Jharkhand Politics, Ramgarh newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 13:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed