रील बनाकर 4-5 हजार रूपये रोज होती है कमाई कश्मीरी युवाओं का पार्ट-टाइम जॉब

PART TIME JOB IN KASHMIR: जैसे जैसे दुनिया हाई टेक तकनीक विकसित हो रही है. वैसे ही भारत उन सभी को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर रहा है. फोटे कैमरे ने मोमाईल रील का सफर तय कर लिया. सियाचिन से सैनिक वीडियों कॉल कर पा रहे है. तो 11000 फिट की उंचाई पर नामुमकिन सा दिखने वाले जोजिला टनल भी लगभग बनकर तैयार हो गया. कारगिल की जंग के बाद से सही मायने में कनेक्टिविटी पर खासा ध्यान दिया गया है.

रील बनाकर 4-5 हजार रूपये रोज होती है कमाई कश्मीरी युवाओं का पार्ट-टाइम जॉब