एक बार तो किसी को यकीन भी नहीं हुआ! गांडेय में JMM के साथ हुआ अनोखा कांड

Ajab Gajab News: रखंड के गिरिडीह जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह पंचायत के लोहारी गांव स्थित पंचायत की मुखिया निर्मला कुमारी के आवास से बीते रात को झामुमो की चार पहिया प्रचार वाहन की चोरी हो गई. वाहन के मालिक प्रदीप पंडित के लिखित आवेदन के आधार पर गांडेय पुलिस ने कांड संख्या 47/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है.

एक बार तो किसी को यकीन भी नहीं हुआ! गांडेय में JMM के साथ हुआ अनोखा कांड
रिपोर्ट- एजाज अहमद  गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह पंचायत के लोहारी गांव स्थित पंचायत की मुखिया निर्मला कुमारी के आवास से बीते रात को झामुमो की चार पहिया प्रचार वाहन की चोरी हो गई. वाहन के मालिक प्रदीप पंडित के लिखित आवेदन के आधार पर गांडेय पुलिस ने कांड संख्या 47/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए वाहन की खोजबीन शुरू कर दी है. इस विषय में वाहन मालिक प्रदीप पंडित ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह अपनी महिंद्रा बोलेरो पिकअप वैन (JH10CP2932) को चुनाव प्रचार के बाद मुखिया के आवास पर खड़ी करके आराम करने चले गए. सुबह उन्हें वाहन गायब होने की जानकारी मिली. चोरों ने वाहन के साथ पिकअप वैन में रखी जनरेटर, साउंड सिस्टम, डीजे बॉक्स, चुनावी फ्लेक्स वगैरह भी साथ में ले गए. मदरसे में अचानक से मच गई अफरातफरी, हॉस्‍टल में रहने वाले छात्र के साथ हुई बड़ी घटना, जानें पूरा मामला CCTV फुटेज से की जा रही जांच इसकी सूचना मिलने पर गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान और गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. वाहन तलाशी को लेकर पुलिस ने सड़क किनारे लगे कई सीसीटीवी फुटेज को देखा. सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी का सुराग महेश मुंडा तक मिला है. इस मामले में जांच की जा रही है. डेंगू,चिकनगुनिया के लक्षण को अनदेखा करना हो सकता है जानलेवा, ऐसे करें पहचान व अपनाएं ये उपाय सोशल मीडिया पर लोग ले रहे चुटकी इस मामले को लेकर गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि झामुमो प्रचार वाहन चोरी मामले में वाहन मालिक के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है और जितना जल्द हो सके प्रचार वाहन को बरामद कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रचार वाहन की चोरी होने के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल रही है. लोग जमकर चुटकी भी ले रहे हैं. Tags: Giridih news, Jharkhand news, JMM, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 14:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed