साइबर क्राइम का ब्लैक बादशाहजिसने महज मोबाइल-लैपटॉप से किया करोड़ों का खेल
Jharkhand Cyber Crime News: बीटेक किया और दारोगा की परीक्षा भी पास की, सपना वर्दी पहनने का देखा था, लेकिन शौक साइबर क्राइम का लग गया और फिर बन बैठा झारखंड के साइबर अपराध का बादशाह! उसके पास से 14 एंड्रॉयड फोन और 1 लैपटॉप बरामद किये गये हैं. इस कुख्यात अपराधी के बारे में जो जानकारियां सामने आई हें वो चौंकाने वाली हैं.
