मतपेटी पर नहीं थी सील AAP वर्करों का हंगामा शिकायत करने वालों पर ही FIR दर्ज

Haryana Lok Sabha Elections: आम आदमी पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सतबीर गोयत ने वीडियो बनाकर चुनाव अधिकारियों की मतदान करवाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे.

मतपेटी पर नहीं थी सील AAP वर्करों का हंगामा शिकायत करने वालों पर ही FIR दर्ज
कैथल. हरियाणा में पोस्टल वोट को लेकर 3 दिन पहले हुए विवाद में एआरओ का विरोध और मतपेटी पर सील ना लगे होने कि शिकायत करने वालों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया है. एआरओ सुशील कुमार ने पुलिस थाने में शिकायत दी है और पोलिंग पार्टी के काम में बाधा पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं. दरअसल, 3 दिन पहले कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 85 साल से ऊपर वोटर और 40% से ऊपर दिव्यांगों ने अपने मतदान का प्रयोग किया. घर जाकर इनसे वोट डलवाए गए थे. कैथल के गांव कुतबपुर में मतदान के दौरान विवाद हो गया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने चुनाव करवाने आए कर्मचारियों के साथ मत पेटी सील न होने पर सवाल किए थे और फिर विवाद हो गया था. ग्रामीण और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि मतदान करवाने आए कर्मचारियों ने मतदान पेटी पर सील नहीं लगा रखी थी और मात्र ताला लगाकर ही मतदान करवाया जा रहा था. आम आदमी पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सतबीर गोयत ने वीडियो बनाकर चुनाव अधिकारियों की मतदान करवाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. गांव में हो रहे इस तरह के मतदान पर गांव के सरपंच प्रतिनिधि ने भी सवाल उठाए थे. विरोध को देखते हुए चुनाव अधिकारी गांव छोड़कर भाग गए. विवाद को लेकर अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने बताया था कि चुनाव आयोग के नियमों के तहत ही चुनाव करवाया जा रहा है. अब विवाद के बाद आगे मतदान पेटी को सील करवाकर मतदान करवाया जाएगा. लेकिन आज तीन दिन बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर गोयत पर सरकारी काम में बाधा डालने और लोगों को उकसाने पर मामला दर्ज कर लिया है. आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने फिर से चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि चुनाव आयोग के मामला संज्ञान डालने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता पर मामला दर्ज किया गया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांढा ने कहा  है कि वह इस मामले की शिकायत केन्द्रीय चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करवाएंगे. वहीं एआरओ सुशील कुमार ने बताया है कि चुनाव आयोग के नियमों के तहत की चुनाव करवाया जा रहा है. मत पेटी को सील लगाने का कोई नियम नहीं है. Tags: AAP Politics, Haryana Lok Sabha Constituencies Profile, Haryana news live, Kaithal news, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 06:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed