मुथूट फाइनेंस में लूटपाटः एनकाउंटर में मारे गए शुभम की मां ने हाईकोर्ट में डाली याचिका

हाईकोर्ट के सीनियर वकील आरएस मजूममदार के द्वारा याचिका दायर की गई. धनबाद के उनके वकील मो जावेद के द्वारा यह जानकारी दी गई है.

मुथूट फाइनेंस में लूटपाटः एनकाउंटर में मारे गए शुभम की मां ने हाईकोर्ट में डाली याचिका
धनबाद. धनबाद बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में 6 सितंबर 2022 को स्थित मुथूट फाइनेंस के कार्यालय में लूट की कोशिश के दौरान घटना में शामिल शुभम कुमार का एनकाउंटर कर दिया गया.  एनकाउंटर को लेकर मृतक की मां ने सवाल उठाते हुए बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. एनकाउंटर को लेकर शुभम की माँ शशि देवी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर घटना की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की. शुभम की माँ का कहना है कि घटना के चंद घन्टे बाद ही जिले के एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पुलिस पदाधिकारी और जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा कर दी थी. राज्य के डीजीपी द्वारा एनकाउंटर करने वाले पीके सिंह व उनकी टीम को सम्मानित किया गया था. ऐसे में झारखंड पुलिस इस घटना की जांच नही कर सकती है, इसलिए इस मुठभेड़ की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से मां ने की है. हाईकोर्ट के सीनियर वकील आरएस मजूमदार ने याचिका दायर की है. अपनी याचिका में पीके सिंह के पिछले कार्यशैली के बारे में जिक्र किया गया है. बताया गया कि पूर्व झरिया के एना आउटसोर्सिंग में शव को लेकर पहुंचे लोगों के ऊपर तत्कालीन झरिया थानेदार पीके सिंह द्वारा लाठीचार्ज किया गया था, जिसमे पीके सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया था. उसके बाद बैंक मोड़ थाना में उसका पदस्थापना हुआ था. हाईकोर्ट के सीनियर वकील आरएस मजूममदार के द्वारा याचिका दायर की गई. धनबाद के उनके वकील मो जावेद के द्वारा यह जानकारी दी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: 2008 Batla House encounter, Bihar Jharkhand NewsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 08:51 IST