नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से आज 9 घंटे तक चली पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किया बयान
नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से आज 9 घंटे तक चली पूछताछ प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किया बयान
Rahul Gandhi: ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित धन शोधन मामले में पांचवें दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की. वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी ने पांच दिन में लगभग 50 घंटे तक पूछताछ की और अधिकारियों ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज किया. यह अभी पता नहीं है कि क्या उन्हें फिर से बुलाया गया है.
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) अखबार से जुड़े कथित धन शोधन मामले में पांचवें दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की. राहुल गांधी मध्य दिल्ली के ए पी जे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय से रात करीब 8 बजे अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ निकले. वे सुबह सवा 11 बजे ईडी के कार्यालय पहुंचे और दोपहर में कोई अवकाश नहीं लिया जैसा कि उन्होंने पिछली पूछताछ में किया था
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी ने पांच दिन में लगभग 50 घंटे तक पूछताछ की और अधिकारियों ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज किया. यह अभी पता नहीं है कि क्या उन्हें फिर से बुलाया गया है.
इस मामले में राहुल गांधी पहली बार 13 जून को ईडी के सामने पेश हुए थे और अब तक वे पांच बार एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत हो चुके हैं. राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है. देशभर से कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे और पैदल मार्च करके अपना विरोध जताया. विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय के आसपास पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया और धारा 144 लागू की गई.
‘लोकतंत्र को लठतंत्र से हांकने की हो रही कोशिश’, राहुल गांधी के मसले पर सड़क पर उतरे कांग्रेसी
इससे पहले बीते शुक्रवार को ईडी ने राहुल गांधी को पेश होने को कहा था, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी मां सोनिया गांधी के बीमार होने के कारण ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख कर उन्हें शुक्रवार (17 जून) के लिए निर्धारित पूछताछ से छूट देने का अनुरोध किया था. ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था और 20 जून को पेश होने के लिए कहा था.
बता दें कि, यह पूरा मामला ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड’ के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्था के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़ा है.‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं.
(भाषा से इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Directorate of Enforcement, National herald, Rahul gandhi, Trending newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 21:25 IST