Modi 30 Cabinet Minister List: राजनाथ शाहगडकरी और जयशंकर को पुराना मंत्रालय

Modi 3.0 Cabinet Minister Portfolio: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल में 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने रविवार को शपथ ली और यह संख्या अधिकतम स्वीकृत संख्या 81 से केवल नौ कम है. एनडीए सरकार में प्रधानमंत्री मोदी सहित अधिकतम 31 कैबिनेट मंत्री हैं. इसके अलावा पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री हैं.

Modi 30 Cabinet Minister List: राजनाथ शाहगडकरी और जयशंकर को पुराना मंत्रालय
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रालय का बंटवारा कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ सिंह फ‍िर से रक्षा मंत्री बनाए गए हैं, जबक‍ि अमित शाह को गृह मंत्रालय सौंपा गया है. नितिन गडकरी पर प्रधानमंत्री ने एक बार फ‍िर भरोसा जताया है. उन्‍होंने फ‍िर से सड़क परिवहन मंत्रालय मिला है. उनका साथ देने के ल‍िए अल्‍मोड़ा से सांसद अजय टम्‍टा और दिल्‍ली से सांसद हर्ष मल्‍होत्रा को मंत्री (MOS) बनाया गया है. विदेश मंत्रालय एक बार फ‍िर एस. जयशंकर के पास होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी निवर्तमान मंत्रिपरिषद के 19 कैबिनेट मंत्रियों समेत 34 मंत्रियों को बरकरार रखा है. रविवार को शपथ लेने वाले निवर्तमान कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर शामिल है, जो प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में निरंतरता और अनुभव पर जोर को दर्शाता है. अन्नपूर्णा देवी एकमात्र ऐसी मंत्री हैं जिन्हें राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि एल. मुरुगन पिछले मंत्रिपरिषद के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद दोबारा मंत्री बनाया गया है। वह पहले से ही राज्यसभा के सदस्य हैं. कैबिनेट मंत्रियों के नामः क्रम संख्या नाम  मंत्रालय 1नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री2राजनाथ सिंहरक्षा मंत्री3अमित शाहगृह मंत्री4जेपी नड्डा5नितिन गडकरीसड़क परिवहन मंत्रालय6शिवराज सिंह चौहान7निर्मला सीतारमण8डॉ. एस जयशंकरविदेश मंत्रालय9मनोहर लाल खट्टर10एच डी कुमारस्वामी11पीयूष गोयल12धर्मेंद्र प्रधान13जीतन राम मांझी14राजीव रंजन सिंह15सर्वानंद सोनोवाल16डॉ. वीरेंद्र कुमार17राम मोहन नायडू18प्रह्लाद जोशी19जुएल ओराव20गिरिराज सिंह21अश्विनी वैष्णव22ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया23भूपेंद्र यादव24गजेंद्र सिंह शेखावत25अन्नपूर्णा देवी26किरेन रिजिजू27मनसुख मांडविया28जी किशन रेड्डी29चिराग पासवान30सी आर पाटिल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रियों की लिस्टः क्रम संख्या नाम मंत्रालय 1राव इंद्रजीत सिंह2डॉ. जितेंद्र सिंह3अर्जुन राम मेघवाल4प्रतापराव जाधव5जयंत चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्रीः क्रम संख्या नाम मंत्रालय 1जितिन प्रसाद2श्रीपद् नाईक3पंकज चौधरी4कृष्णपाल गुर्जर5रामदास अठावले6रामनाथ ठाकुर7नित्यनांद राय8अनुप्रिया पटेल9वी सोमत्रा10पी. चंद्रशेखर11एस पी सिंह बघेल12शोभा करंदलाजे13कीर्ति वर्धन सिंह14शांतनु ठाकुर15सुरेश गोपी16डॉ. एल मुरुगन17अजय टम्टासड़क परिवहन मंत्रालय18बंडी संजय कुमार19भागीरथ चौधरी20संजय सेठ21रवनीत सिंह बिट्टू22दुर्गा दास उइके23रक्षा खडसे24सुकांत मजूमदार25सावित्री ठाकुर26तोखन साहू27राजभूषण चौधरी28भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा29हर्ष मल्होत्रासड़क परिवहन मंत्रालय30नीमूबेन बमभानिया31मुरलीधर मोहोल32जॉर्ज कुरियन33पवित्र मार्गेरिटा कुछ मंत्रियों को एक अंतराल के बाद वापस लाया गया है, जिनमें भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा भी शामिल हैं, जो पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री थे. जुएल ओराम और अजय टम्टा भी पहले मंत्री थे और कुछ अंतराल के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. Tags: Amit shah, Modi cabinet, Narendra modi, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 18:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed