संदेशखाली का खलनायक कौन गवाह के बेटे-ड्राइवर की मौत हादसा या साजिश

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा केस में एक और डरावना मोड़ आ गया है. सीबीआई केस में गवाह भोलानाथ घोष की कार का अचानक भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में उनके बेटे सत्यजीत घोष और ड्राइवर शहनूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भोलानाथ घोष गंभीर हालत में कोलकाता के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं.हादसे के बाद भोलानाथ घोष के परिवार ने सीधे-सीधे TMC से सस्पेंड किए गए नेता शाहजहां शेख पर हत्या का आरोप लगाया है. वजह भी बड़ी है.हादसा करवाने वाले ट्रक ड्राइवर आलिम मौला की तस्वीरें शाहजहाँ शेख के साथ सामने आई हैं. अब पुलिस जांच कर रही है कि ये सिर्फ एक हादसा था या फिर किसी बड़ी साजिश की कड़ी.

संदेशखाली का खलनायक कौन गवाह के बेटे-ड्राइवर की मौत हादसा या साजिश