चाहे हमें जिंदा मार दो उमर अब्दुल्ला को आगे नहीं जाने देंगे रामबन के लोगों का फूटा गुस्सा
चाहे हमें जिंदा मार दो उमर अब्दुल्ला को आगे नहीं जाने देंगे रामबन के लोगों का फूटा गुस्सा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के रामबन में सबसे बड़े प्रभावित इलाके में नहीं रुकने पर लोगों ने प्रर्दशन किया. महिलाओं ने सड़क को घेरा, कहा- यहां से आगे नहीं जाने देंगे उमर को और चाहे हमें जिंदा मार दो. इसके अलावा कुछ नहीं चाहिए. लोगों ने कहा, सड़को को देखने उमर अब्दुल्ला आए हैं, जब सड़कों के नीचे ही हम दबकर मर रहे हैं तो सड़कों का क्या करना. 20 अप्रैल को बादल फटने से रामबन में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण सड़कों और आवासीय भवनों सहित बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. इसमें दो भाई-बहनों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों को बचा लिया गया. अब्दुल्ला को आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं हो सकी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री को जब बताया गया कि बनिहाल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग को साफ कर दिया गया है, तो उन्होंने सड़क मार्ग से यात्रा की. मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त सड़क पर लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर यात्रा की. उन्हें उपायुक्त बसीर-उल-हक चौधरी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरुस्त करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.