गजब बेइज्जती एक भी मंत्री नहीं मिला तो राज्यसभा चेयरमैन ने गुस्से में कार्यवाही रोकी पूरा वीडियो
गजब बेइज्जती एक भी मंत्री नहीं मिला तो राज्यसभा चेयरमैन ने गुस्से में कार्यवाही रोकी पूरा वीडियो
राज्यसभा में शुक्रवार को एक बेहद अजीब और शर्मनाक स्थिति देखने को मिली. सदन की कार्यवाही चल रही थी मगर सरकार गायब थी. सदन में एक भी कैबिनेट मिनिस्टर मौजूद नहीं था. इस वजह से चेयरमैन को मजबूरन कार्यवाही बीच में ही रोकनी पड़ी. चेयरमैन ने गहरी नाराजगी जताते हुए सदन को एडजर्न कर दिया. यह संसदीय इतिहास की दुर्लभ घटनाओं में से एक है. चेयरमैन ने बार-बार सरकार की बेंच की तरफ देखा. उन्होंने पूछा कि क्या कोई कैबिनेट मिनिस्टर सदन में है. वह लगातार तीन मिनट तक मंत्रियों को आवाज लगाते रहे. मगर सत्ता पक्ष की कुर्सियां खाली पड़ी थीं. कोई भी मंत्री जवाब देने के लिए मौजूद नहीं था. नियम के मुताबिक सदन चलने के लिए कैबिनेट मिनिस्टर का होना जरूरी है. चेयरमैन ने इस पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यह सदन की गरिमा का सवाल है. आखिर में उन्होंने कार्यवाही स्थगित करने का फैसला सुनाया. विपक्ष ने इसे सरकार की घोर लापरवाही बताया है. उनका कहना है कि सरकार संसद को गंभीरता से नहीं ले रही है.