भारत में 2500 पॉलिटिकल पार्टी PM मोदी के बयान से घाना के सांसद हैरान देखें वीडियो
भारत में 2500 पॉलिटिकल पार्टी PM मोदी के बयान से घाना के सांसद हैरान देखें वीडियो
PM Modi Ghana Speech Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब घाना की संसद को संबोधित कर रहे थे तो एक आंकड़ा सुनकर वहां के सांसदों की आंखें फटी की फटी रह गईं. पीएम मोदी ने मुस्कराते हुए कहा, भारत में 2500 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां हैं. ये सुनते ही सदन में सरगर्मी बढ़ गई. जब माहौल शांत नहीं हुआ तो पीएम ने दोबारा कहा, मैं दोहराता हूं, भारत में 2500 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां हैं… पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 22 आधिकारिक भाषाएं, हजारों बोलियां हैं, और 20 अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग राज्यों में सरकार चला रही हैं. यही भारत की लोकतांत्रिक ताकत है. उन्होंने घाना को भारत का भरोसेमंद मित्र बताते हुए दोनों देशों के उपनिवेशकालीन इतिहास, सांस्कृतिक विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों को साझा विरासत बताया. इससे पहले पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से नवाजा गया. पूरा वीडियो देखें जिसमें घाना के सांसदों की हैरानी और भारत के लोकतंत्र का गर्व झलकता है.